Sat. Nov 16th, 2024

विज्ञान मेला:इस बार भी वर्चुअल मोड में आयोजित होगा विज्ञान मेला

बारां आरएससीईआरटी उदयपुर एवं राजस्थान स्कूल शिक्षा परिषद की ओर से विज्ञान मेलाें का आयाेजन कराया जा रहा है। स्कूल स्तर पर विज्ञान मेले 18 नवंबर तक आयोजित हुए। अब जिलास्तरीय विज्ञान मेले की तैयारियां शुरू हाे चुकी हैं। यह मेला इस बार वर्चुअल माेड में लगाया जाएगा। 23 से 25 नवंबर तक जिलाें में लगने वाले इस मेले के पंजीयन के लिए आरएससीईआरटी ने पंजीयन की यूआरएल जारी कर दी है। जहां ऑनलाइन पंजीयन रविवार शाम 5 बजे तक का समय है।

ऑनलाइन पंजीयन स्कूल स्तर पर प्रथम आए छात्र-छात्राओं का होगा। निदेशक प्रियंका जोधावत ने निर्देश दिए हैं कि सभी संस्थाप्रधान पंजीयन प्रपत्र काे जिलास्तर विज्ञान मेला आयोजन के पहले भरवाना सुनिश्चित कर दें। पंजीयन के बाद ही विद्यार्थी जिला विज्ञान मेले में भाग ले सकेगा। 11 से 14 जनवरी तक राज्य स्तरीय विज्ञान गणित एवं पर्यावरण प्रदर्शनी लगाई जाएगी। जोधावत ने बताया कि पिछले साल भी विज्ञान मेला वर्चुअल आयोजित किया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *