दिशा-निर्देश:एसडीएम ने मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया, वोट बढ़ाने को लेकर दिए निर्देश
रूपवास कस्वा सहित क्षेत्र के विभिन्न मतदान केंद्रों का एसडीएम राजीव शर्मा ने निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान सभी मतदान केंद्रों पर बीएलओ को आवश्यक निर्देश तथा वोट बढ़ाने को लेकर बीएलओ को निर्देश दिये। एसडीएम राजीव शर्मा ने बताया कि मतदाता सूचियों के पुनरीक्षण अभियान के अंतर्गत नगर पालिका क्षेत्र के मतदान केंद्र जिनमें राजकीय बालिका विद्यालय, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय समेत खानसूरजापुर, घाटौली, इब्राहिमपुर, चैकोरा, शक्करपुर एवं रुदावल के मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान सभी बीएलओ और सुपरवाइजर को निर्धारित लक्ष्य की प्राप्ति करने के निर्देश दिए। साथ ही कहा कि किसी भी पात्र व्यक्ति का मतदाता सूची में नाम जुड़ने से शेष नहीं रहना चाहिए। उन्होंने फॉर्म संख्या 6 नाम जुड़वाने, फॉर्म संख्या 7 नाम हटवाने और फॉर्म संख्या 8 नाम शुद्धिकरण करवाने के लिए फॉर्मों को सही भरवाने के लिए विशेष ध्यान देने की बात कही।
बीएलओ ने बूथों पर बैठकर ऑनलाइन वोट बढ़ाकर मृतक व पलायन करने वालो के नाम हटाए। सुपरवाइजर अनिल शर्मा व बीएलओ ललित शर्मा, हेतसिंह, गोविंद, यतेंद्र कंसल, प्रवीन कुमार, नमन गोयल, दीपक किरार, जितेन्द्र पाल, सुभाष चंद ने बताया कि रुपवास इलाके के सभी बूथों पर मतदाता सूचियों का प्रकाशन कर ऑनलाइन आवेदन पत्र जमा कर वोट बढ़ाने की प्रक्रिया शुरू की।
जिसमें कस्बा सहित डहर इलाके के बूथों पर बीएलओ ने सुबह से शाम तक मतदान केंद्र के बाहर बैठकर 31 दिसम्बर 2003 तक जन्मे सभी युवाओं के नाम लिस्ट में बढाने को लेकर फॉर्म भरे। इसके अलावा सीडीपीओ व बीईईओ सुरेश चन्द परमार ने मा लौनी खुर्द, पुरा मा लौनी व सज्जनवास के मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया। बीएलओ लक्ष्मीकांत शर्मा ने कहा कि दिए गए टारगेट की पूर्ति के लिए गांव में जनप्रतिनिधि, वार्ड पंच, सरपंच एवं अन्य की सहायता से लक्ष्य की प्राप्ति हासिल करनी है। इसके लिए अधिक से अधिक प्रचार प्रसार किया जा रहा है।