Sun. Nov 17th, 2024

परिवहन विभाग ने मनाया सड़क सुरक्षा दिवस:डीटीओ बोले- घायलों को अस्पताल पहुंचाने वाले होंगे सम्मानित, नहीं होगी पूछताछ

भरतपुर परिवहन विभाग की ओर से 21 नवंबर को वर्ल्ड रिमेम्बेंरस डे को सड़क सुरक्षा दिवस के रूप में मनाया गया। इस मौके पर सड़क दुर्घटनाओं में जान गंवा चुके लोगों को याद कर सड़क सुरक्षा शपथ दिलायी गई। साथ ही शहर के प्रमुख चौराहों पर वाहन चालकों को गुलाब के फूल एवं सड़क सुरक्षा नियमों के पम्पलेट्स भेंट कर सड़क सुरक्षा एवं यातायात नियमों का पालन करने हेतु समझाइश की गई।

वर्ल्ड रिमेम्बरेंस डे के उपलक्ष्य में प्रादेशिक परिवहन अधिकारी सतीश कुमार द्वारा परिवहन विभाग की ओर से गाठित समिति और प्रमुख चिकित्सा अधिकारी के संयुक्त तत्वावधान में आरबीएम अस्पताल के ट्रोमा केयर सेन्टर में सड़क दुर्घटनाओं में घायलों का कुशलक्षेम जाना एवं भविष्य मे यातायात नियमों की पालना करने हेतु समाइश की।

इसके बाद जिला परिवहन अधिकारी संजय शर्मा और यातायात प्रभारी रामचन्द्र मीणा के अतिथ्य में कार शोरूम के सभागार में वाहन खरीदने वाले और अन्य उपस्थित लोगों को सड़क सुरक्षा एवं यातायात नियमों की जानकारी दी गई। जिला परिवहन अधिकारी संजय शर्मा ने कहा कि यातायात नियमों का सही रूप से पालन न करने तथा ओवर स्पीड के कारण दिन प्रतिदिन सड़क दुर्घटनाओं में बढ़ोत्तरी हो रही है, जिससे कई मूल्यवान जिंदगियों को अपने जीवन से हाथ धोना पड़ा है।

डीटीओ ने कहा कि यदि आप सड़क पर किसी दुर्घटनाग्रस्त को देखते हैं तो आप तत्काल प्रभाव से उसे नजदीकी चिकित्सालय में भर्ती करा कर अपना मानव धर्म निभाएं चिकित्सालय या पुलिस द्वारा आपसे किसी प्रकार की कोई पूछताछ नहीं की जाएगी जब तक आपकी स्वयं की इच्छा ना हो। इस अवसर पर परिवहन निरीक्षक शिवराम यादव, मनोज सिंघल, टीकेन्द्र पाल सिंह, प्रोग्रामर बहादुर सिंह, रमाकान्त आदि उपस्थित थे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *