Sun. Nov 17th, 2024

विज्ञान मेला:वर्चुअल ही होगा विज्ञान मेला, पंजीयन का काम पूरा

राजसमंद आरएससीईआरटी उदयपुर एवं राजस्थान स्कूल शिक्षा परिषद की ओर से विज्ञान मेलाें का आयाेजन कराया जा रहा है। स्कूल स्तर पर विज्ञान मेले 18 नवंबर तक आयोजित हुए। अब जिला स्तरीय विज्ञान मेले की तैयारियां शुरू हाे चुकी हैं। यह मेला इस बार वर्चुअल माेड में लगाया जाएगा। 23 से 25 नवंबर तक जिलाें में लगने वाले इस मेले के पंजीयन के लिए आरएससीईआरटी ने पंजीयन की यूआरएल जारी कर दी है। वहीं ऑनलाइन पंजीयन रविवार तक होने थे। ऑनलाइन पंजीयन स्कूल स्तर पर प्रथम आए छात्र-छात्राओं के हुए हैं।

निदेशक प्रियंका जोधावत ने निर्देश दिए कि 11 से 14 जनवरी तक राज्य स्तरीय विज्ञान-गणित एवं पर्यावरण प्रदर्शनी लगाई जाएगी। जोधावत ने बताया कि पिछले साल भी विज्ञान मेला वर्चुअल रुप से जिला एवं राज्य स्तर पर आयाेजित किया। इस साल भी सभी सीईओ जिला और राज्य स्तर विज्ञान प्रदर्शनी के लिए अपना पूरा सहयाेग करेंगे।

विशेषाधिकारी कमलेंद्र सिंह राणावत ने बताया कि मेला वर्चुअल लगाने के लिए अतिरिक्त निदेशक शिवजी गौड़, विज्ञान मेला प्रभागाध्यक्ष ललित शंकर आमेटा, मेला प्रभारी अनामिका चौधरी, विज्ञान मेला आरएससीईआरटी टीम ने विस्तारपूर्वक दिशा निर्देश बनाकर समस्त जिलों के पालनार्थ एवम सूचनार्थ प्रेषित कर दिए गए हैं। आयोजक स्कूलाें की सूचना एवं बैंक खाते की सूचना निर्धारित प्रपत्र में पहुंचानी है। मेले काे लेकर शनिवार काे एक दिन की कार्यशाला हुई थी। इसमें सभी सीडीईओ, डीईओ, आयाेजक स्कूल के प्रधानाचार्य माैजूद रहे।

जिला स्तरीय मेले के लिए 40 हजार का बजट

जिला स्तरीय मेले के लिए बजट भी फिक्स है। स्कूल शिक्षा परिषद जयपुर ने हर जिले के लिए 40 हजार का बजट फिक्स कर रखा है। इसमें पुरस्कार के लिए 19200 रुपए और निर्णायकाें का मानदेय 12000 हजार रुपए है। माॅडल में प्रथम विजेता काे 7200, द्वितीय पुरस्कार 4800, तृतीय 2400 रुपए।

वहीं विज्ञान सेमिनार के लिए प्रथम 600, द्वितीय 400, तृतीय 200 रुपए, क्विज प्रतियाेगिता में भी क्रमश: 600, 400 और 200 रुपए पुरस्कार राशि है। दिव्यांगाें के लिए कल्याणकारी प्रादर्श में प्रथम 1200, द्वितीय 800 और तृतीय 400 रुपए तय किए गए हैं। इसके अलावा प्रमाण पत्र का खर्च 1 हजार रुपए, स्टेशनरी और अन्य खर्च के लिए 7800 रुपए के बजट का प्रावधान है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *