हमारा मेडिकल कॉलेज:समसपुर में ही बनेगा मेडिकल काॅलेज, शिलान्यास नए साल में
झुंझुनूं दाे साल से रूके हुए जिले के मेडिकल काॅलेज बनने की राह आसान हाे गई है। खुद की विधानसभा क्षेत्र में ले जाने के लिए हुई विधायकाें की आपसी खींचतान के बाद उलझे मेडिकल काॅलेज काे लेकर मंत्री स्तर पर पूर्व में आवंटित जमीन पर ही मेडिकल काॅलेज निर्माण के लिए कहा गया है। जिसके बाद माना जा रहा है कि संभवत: नए साल में इसका शिलान्यास हो सकता है।
मंत्री स्तर से निर्देश मिलने के बाद मेडिकल काॅलेज के निर्माण के लिए टेंडराें काे खाेला गया है। मिली जानकारी के अनुसार मंडावा विधायक रीटा चाैधरी द्वारा मेडिकल काॅलेज काे हाइवे के निकट बनाने की मांग के बाद जिला प्रशासन ने ढ़िगाल और दुराना में जमीनाें के प्रस्ताव भिजवाए थे। जिसके बाद उच्च स्तरीय बैठकाें में पूर्व में अलाॅट हुई भूमि पर ही मेडिकल काॅलेज के निर्माण काे लेकर प्रक्रिया काे आगे बढ़ाने का निर्णय कर दिया गया।
संभावना : नए साल में शिलान्यास संभव
टेंडर प्रक्रिया पूरी हाेने के बाद मेडिकल काॅलेज के निर्माण का शुरू हाे सकता है। मेडिकल काॅलेज से जुड़े सूत्राें की मानें ताे दिसंबर मध्य या नए साल में मेडिकल काॅलेज का शिलान्यास तय हाे सकता है। एजेंसी तय हाेने के बाद उन्हे जल्द ही काम शुरू करना हाेगा।
इसकाे देखते हुए जल्द शिलान्यास की संभावना जताई जा रही है। निर्माण शुरू हाेने के बाद भी मेडिकल काॅलेज के तैयार हाेने में दाे से तीन साल का समय लगेगा। इसकाे देखते हुए 2025 तक मेडिकल काॅलेज शुरू होने की उम्मीद है
निर्माण : जांच के बाद खुलेगी वित्तीय निविदा
जमीन आवंटन की स्थिति स्पष्ट होने के बाद मेडिकल एज्युकेशन विभाग की ओर से निर्माण कार्य काे लेकर प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। इसमें पहले मांगे गए टेंडराें की तकनीकी निविदाओं काे खाेल दिया गया है। अब उनमें संबधित एजेंसियाें की जांच परख करने का काम चल रहा है। जिसके इसी महीने पूरा हाे जाने की संभावना जताई जा रही है। दिसंबर में सफल एजेंसियाें की वित्तीय निविदाओं काे खाेला जाएगा और उसमें सबसे कम दर वाली निविदा काे मेडिकल काॅलेज के निर्माण का काम दिया जाएगा।
पहले टेंडर की प्रक्रिया रूकी हुई थी। अब वाे शुरू हाे गई है। जल्द ही काम शुरू हाे जाएगा। – बृजेन्द्र सिंह ओला, विधायक