प्रतियोगिता:लोगंटीपुरा में जिला स्तरीय प्रतियोगिता के उद्घाटन पर छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों की दी प्रस्तुति
करौली लोगंटीपुरा की राजकीय उच्च प्राथमिक स्कूल में सोमवार को 14 वर्ष छात्र छात्रा वर्ग की जिला स्तरीय प्रतियोगिता का उद्घाटन हुआ।इस अवसर पर जिला शिक्षा अधिकारी प्रारंभिक शिक्षा रामू मीणा, मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी कैलाश चंद मीणा, भामाशाह एवं सरपंच प्रतिनिधि राम रूप जाटव मौजूद रहे।
प्रतियोगिता संयोजक एवं प्रधानाध्यापक राजेश शर्मा एवं ब्लॉक खेल अधिकारी श्रीनिवास शर्मा ने बताया कि इस अवसर पर वक्ताओं ने कहा कि खिलाड़ियों को अनुशासन में रहना बहुत जरूरी है, तब ही खिलाड़ी आगे बढ़ता है। उसके बाद खिलाड़ी राज्य प्रतियोगिता पर्यवेक्षक अतिरिक्त मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी गोपाल सिंह गुर्जर ने प्रतियोगिता का प्रतिवेदन पढ़ा। उन्होंने बताया कि इस प्रतियोगिता में 56 विद्यालयों के 140 छात्र व 56 छात्राएं भाग ले रहे हैं। इस प्रतियोगिता को संपन्न कराने के लिए एक पर्यवेक्षक,दो प्रधानाध्यापक, 20 शारीरिक शिक्षक एवं 10 अध्यापक प्रतिनियुक्त किए गए हैं।
जो प्रतियोगिता में पंजीयन निर्णायक व्यवस्थाओं की जिम्मा संभालेंगे। इससे पूर्व छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए गए । सरपंच चंपी देवी ने 21हजार रुपये की नगद राशि प्रदान की। मंच संचालन शारीरिक शिक्षक भगत सिंह बेनीवाल ने किया।आज से ये होंगी प्रतियोगिता : प्रभारी नरेंद्र बाबा ने बताया कि चार दिवसीय प्रतियोगिता में 100, 200, 400, 600, 80 मीटर दौड़, लंबी कूद, ऊंची कूद, गोला फेंक, तश्तरी फेंक की प्रतियोगिताएं होंगी। मंगलवार को प्रातः 8:30 से 400 मीटर 600 मीटर 100 मीटर 200 मीटर सेमी फाइनल लंबी कूद ऊंची कूद प्रतियोगिताएं होंगी।