Sun. Nov 17th, 2024

प्रशासन गांवों के संग अभियान:एसडीएम से ग्रामीण बोले, 6 माह पहले बनी नाली टूट गई,

करौली ग्राम पंचायत सिंघनिया में प्रशासन गांव के संग अभियान मे ग्रामीणों की समस्याओं का मौके पर ही निस्तारण किया गया। पंचायत सरपंच पूजा देवी एवं ग्राम विकास अधिकारी कप्तान सिंह ने बताया कि सोमवार को राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय पर प्रशासन गांव के संग शिविर आयोजित किया गया।शिविर में विभिन्न विभागों के अधिकारियों द्वारा ग्रामीणों की समस्याएं सुनकर मौके पर ही निस्तारण किया गया। शिविर में ऊर्जा, चिकित्सा,शिक्षा, पशुपालन, कृषि, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता,आयुर्वेद, पंचायती राज, राजस्व, जलदाय, सहकारिता,समाज कल्याण, महिला एवं बालविकास, सैनिक कल्याण, राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम आदि 22 विभागों के अधिकारियों ने संबंधित विभागों की जन कल्याणकारी योजनाओं के बारे में ग्रामीणों को जानकारी दी तथा मौके पर ही समस्याओं का निस्तारण किया गया।

अभियान के दौरान शिविर प्रभारी उपजिला कलेक्टर दुर्गाप्रसाद मीना ने ग्रामीणों को 55 आवासीय पट्टे वितरित, 171 जॉबकार्ड में मोबाइल अपडेशन एवं 90 बैंक खातों में अपडेशन किया गया, 7 पेंशन स्वीकृत की गई इसी प्रकार राजस्व विभाग द्वारा 248 नामांतरण, अभिलेख शुद्ध 184, तथा आपसी सहमति से 15 खातों का बंटवारा किया गया। शिविर के दौरान 6 माह पूर्व पीडब्ल्यूडी विभाग द्वारा जल निकासी हेतु बनाई गई नाली क्षतिग्रस्त होने की शिकायत ग्रामीणों के द्वारा एसडीएम दुर्गा प्रसाद मीना को की गई जिस पर एसडीएम ने ए ई एन नरेश कुमार मीना को मौके पर नाली की जांच करने के लिए भेजा जिसमें लगभग 40 फीसदी नाली क्षतिग्रस्त पाई गई जिस पर एसडीएम ने संबंधित संवेदक से मरम्मत करवाने के विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए हैं।

इस दौरान एसडीएम दुर्गा प्रसाद मीना, तहसीलदार पृथ्वीराज मीना, विकास अधिकारी अनीता मीना, एडिशनल सी बी ई ओ भयसिंह मीना, सहायक कृषि अधिकारी श्रीराम, हल्का पटवारी अशोक कुमार, सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी कर्मचारी मौजूद थेश्रमिकों से मारपीट की एसडीएम को दी शिकायत सोमवार को सिंघनिया के सरकारी विद्यालय में प्रशासन गांव के संग शिविर मे अधिकारी ग्रामीणों की समस्याएं सुनकर उनका समाधान कर रहे थे।

तभी सांय लगभग 4 बजे गंभीर नदी के पास बांध निर्माण पर कार्य कर रहे नरेगा श्रमिक शिविर स्थल पर पहुंचे तथा उन्होंने गांव के ही एक असमाजिक तत्व के खिलाफ महिला श्रमिकों के साथ अभद्रता एवं मारपीट करने की शिकायत एसडीएम को की गई इसकी सूचना पर बालघाट ए एस आई नरेंद्र सिंह पुलिस जाब्ते के साथ मौके पर पहुंचे लेकिन उससे पूर्व ही आरोपी फरार हो गया। नरेगा में कार्यरत महिला श्रमिकों द्वारा असामाजिक तत्वों के खिलाफ बालघाट पुलिस को प्राथमिकी दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *