विकास:रमेश मीना के पंचायत राज मंत्री बनने से डांग ग्रस्त करौली के ग्रामीण क्षेत्रों में होगा विकास
करौली पूर्वी राजस्थान के कद्दावर नेता सपोटरा विधायक रमेश मीना के राजस्थान सरकार में पंचायत राज मंत्री बनने से करौली जिले में कार्यकर्ताओं और आमजन में खुशी की लहर तो छाई गई है साथ ही मीना के इस महत्वपूर्ण विभाग के मिलने से डांग ग्रस्त करौली जिले के ग्रामीण विकास को भी नए आयाम साबित होंगे। करौली जिला डांग ग्रस्त क्षेत्र होने के कारण यहां ग्रामीण क्षेत्रों में विकास की अभी अपार संभावनाएं हैं। अब तक कई दशकों से करौली जिले से रसद विभाग और पशुपालन विभाग जैसे मंत्रालय ही विधायकों को मिले थे।
हालांकि जिले से मंत्री बनने से विकास तो हुआ लेकिन ग्रामीण क्षेत्रों में अभी भी विकास की बहुत दरकरार है। करौली जिले के अधिकांश ग्रामीण क्षेत्रों में अभी भी यहां के लोग मूलभूत सुविधाओं से भी वंचित हैं कहीं पर सड़क तो कहीं पर बिजली पानी जैसी सुविधाओं के लिए ग्रामीण मोहताज हैं लेकिन अब करौली जिले की सपोटरा विधानसभा क्षेत्र से तीन बार विधायक रहने वाले रमेश मीना रसद विभाग के बाद पंचायत राज जैसे प्रभावशाली मंत्रालय मिलने से करौली क्षेत्र के ग्रामीणों को गांव के विकास की नई इबारत लिखे जाने का विश्वास जाग गया है।