सीरी-ए मुकाबले में इंटर मिलान ने रोका नापोली का विजय रथ, 3-1 से हराया

मिलान, इंटर मिलान ने इटालियन लीग सीरी-ए मुकाबले में तालिका में शीर्ष स्थान पर मौजूद नापोली को 3-2 से हराकर इस सत्र में उसके विजयी अभियान को रोका। गत विजेता इंटर मिलान के खिलाफ मिली हार नापोली की इस सत्र में यह पहली पराजय है। इंटर मिलान ने इसके साथ ही तालिका में पहले और दूसरे स्थान पर मौजूद नापोली और एसी मिलान से अंतर कम कर लिया है।
मैच के दौरान नापोली के खिलाड़ियों ने फुटबाल के महान खिलाड़ी डिएगो माराडोना को श्रद्धांजलि देते हुए जर्सी पहनी थी। नापोली के खिलाडि़यों की जर्सी में माराडोना की तस्वीर छपी हुई थी। माराडोना का पिछले साल 25 नवंबर को निधन हो गया था। इससे पहले, नापोली के लिए पिओत्र जिएलिंस्की ने लोरेंजो इंसिग्ने के पास पर 17वें मिनट में गोल किया। हालांकि, इंटर मिलान की ओर से हकान कालहानोग्लू ने पेनाल्टी पर 25वें मिनट में गोल कर बराबरी कराई। इसके बाद पहला हाफ खत्म होने से पहले इंटर मिलान के लिए इवान पेरिसिक ने 44वें मिनट में गोल कर टीम को बढ़त दिला दी
दूसरे हाफ में इंटर मिलान की ओर से लाउतारो मर्टिनेज ने 61वें मिनट में गोल टीम को आगे किया। लेकिन कुछ समय बाद ही नापोली के ड्राएस मर्टेस ने गोल दाग अंतर कम कर दिया। मर्टेस का नापोली के लिए यह 137वां गोल था। अंतर कम करने के बावजूद नापोली बराबरी या बढ़त बनाने में नाकाम रहा और उसे हार का सामना करना पड़ा।
ल्योन और मार्सेली के बीच मुकाबला रद
ल्योन, एपी। फ्रांस के लीग-1 में दर्शकों का व्यवधान फिर से सुर्खियों में रहा और ल्योन तथा मार्सेली के बीच मुकाबले को रद करना पड़ा। खेल के पांचवें मिनट में जब स्कोर गोलरिहत चल रहा था तब मार्सेली के मिडफील्डर दिमित्री पाएट कार्नर किक लेने के लिए गए लेकिन दर्शकों ने उन पर बोतलें फेंकी। एक बोतल उनके सिर पर लगी जिससे वह नीचे गिर गए और उन्हें उपचार के लिए भेजा गया