जनवरी से शुरू हो सकता है बसाें का संचालन:सादुलपुर में 5.35 कराेड़ की लागत से बनाए जा रहे राेडवेज स्टैंड का कार्य अंतिम चरण में
चूरू कस्बे में स्थायी बस स्टैंड नहीं हाेने से यात्रियाें व बस संचालकाें काे हाे रही परेशानी का अंत नए साल में हाे जाएगा। पुराने बस स्टैंड के पुनर्निर्माण का कार्य अंतिम चरण है। करीब डेढ़ से दाे माह में िनर्माण कार्य पूरा हाे जाएगा। जनवरी में यहां से राेडवेज व निजी बसाें का संचालन शुरू हाे जाएगा। यह बस स्टैंड जिले का पहला बस स्टैंड है, जिसमें डबल प्लेटफार्म बनाए गए हैं। 5.35 करोड़ की लागत से बनाए जा रहे प्लेटफार्म पर एक साथ 17 बसें खड़ी हो सकेंगी। बस स्टैंड तीन वर्ष पूर्व ही बन जाना चाहिए था, परंतु काम कई बार बीच में कार्य रुकने व काेराेनाकाल के अाने से इसके निर्माण में देरी हुई। वर्तमान में बस स्टैंड निर्माण करीब-करीब पूरा हाे चुका है। फिनिशिंग व सीसी रोड का काम चल रहा है। 1 जनवरी 2022 तक इसे चालू करने के पूरे प्रयास किए जा रहे हैं। पीडब्ल्यूडी के सहायक अभियंता विकास गोयल ने बताया कि पालिका ने शहरी जनसहभागिता योजना के तहत 26 फरवरी 2018 को इसका निर्माण कार्य शुरू करवाया था। 25 नवंबर 2018 को यह कार्य पूर्ण होना था, परंतु नहीं हो पाया। अब जनवरी 2022 में इसे शुरू कर दिया जाएगा।