पट्टे वितरित किए:शिविराें में ग्रामीणों को विभिन्न याेजनाओं से जाेड़कर लाभ दिलाया
चूरू कलेक्टर सांवरमल वर्मा ने टैगोर काॅलेज में चल रहे प्रशासन शहरों के संग शिविर का मंगलवार को निरीक्षण किया। इस दाैरान अभियान की प्रगति को लेकर कलेक्टर ने अधिकारियों को फटकार लगाई और आमजन को योजनाओं का लाभ शिविर के माध्यम से देने की बात कही। कलेक्टर ने कहा कि सम्बंधित अधिकारी तय समय पर आमजन के कार्य करें। शिविर में वार्ड 19 व 20 के लोगों के कार्य किए गए। इस मौके पर पालिका ईओ अरुण सोनी, बीसीएमओ डाॅ. चंदन सुंडा, सीएचसी प्रभारी डाॅ. मोतीलाल सोनी, उस्मान खान अादि माैजूद रहे। साहवा | प्रशासन गांवाें के संग अभियान शिविर का अायाेजन रैयाटूण्डा में हुअा। शिविर का कलेक्टर सांवरमल वर्मा ने निरीक्षण किया अाैर शिविर की प्रगति के बारे में जानकारी लेकर अामजन से वार्ता की। शिविर में पालनहार योजना के तहत लाभार्थी महिला अनिता देवी को 56 हजार रुपए की राशि का स्वीकृत पत्र दिया व आवास का पट्टा साैंपा। शिविर प्रभारी एसडीएम माेनिका जाखड़ ने बताया कि शिविर में खाता विभाजन के 57, शुद्धिकरण के 157 सहित अन्य मामलाें का निस्तारण किया गया। बीडीअाे संतकुमार मीणा ने बताया कि शिविर में 107 पट्टे वितरित कर विभिन्न याेजनाअाें से ग्रामीणाें काे जाेड़ा अाैर विभिन्न कार्याें का माैके पर ही निस्तारण किया गया। इस दाैरान सरपंच चांदूराम नाई, तहसीलदार विनोद पूनिया, नायब तहसीलदार पवन स्वामी, ग्राम विकास अधिकारी राजमल कासनियां, नौरंगलाल सुथार, सहायक विकास अधिकारी रामस्वरूप स्वामी अादि माैजूद रहे। रतनगढ़ | प्रशासन गांवों के संग शिविर का आयोजन मंगलवार को ग्राम पंचायत बछरारा में हुआ। शिविर में घुमांदा निवासी महिला काैशल्या कंवर काे पालनहार याेजना से जाेड़ा गया अाैर 82 हजार रुपए की राशि स्वीकृत की। शिविर प्रभारी बिजेंद्रसिंह ने बताया कि शिविर में विभिन्न कार्याें का माैके पर ही निस्तारण किया गया। महिला अधिकारिता विभाग की अधिकारी शकुंतला के समक्ष साथिन पद के लिए कुल सात आवेदन पत्र हुए, जिनमें वरीयता के आधार पर मंजू पत्नी लालचंद मेघवाल निवासी बछरारा का चयन किया गया। इसके अलावा आधार कार्ड 36, नामांतरण 217, रिकॉर्ड दुरुस्ती 340, खाता विभाजन 49, जाति, मूल, हैसियत, जन्म-मृत्यु प्रमाण 319, आवासी पट्टे 40, राजस्व नकल 586, प्रधानमंत्री आवास 12, रोडवेज पास 47, राजकीय परियोजनार्थ भूमि के चार आवंटन किए गए। शिविर में विधायक अभिनेष महर्षि, प्रधान मोहिनीदेवी खीचड़, पू्र्व प्रधान पूसाराम गोदारा, तहसीलदार अशोक कुमार, समाजसेवी इंद्रराज खीचड़, बीडीओ दिलीप कुमार अादि माैजूद रहे।