प्रशासन गांवों के संग शिविर:खीपकापुरा में प्रशासन गांवों के संग शिविर में 1272 प्रकरणों का निस्तारण
करौली प्रशासन गांवों के संग अभियान का आयोजन समीप की ग्राम पंचायत खीपकापुरा में किया गया। सभी विभागों ने 1272 प्रकरणों का निस्तारण किया। इस दौरान ग्रामीणों ने उपखंड अधिकारी श्री अनूपसिंह को रास्तों से कीचड़ हटाने, विद्यालय में कक्षा कक्ष की संख्या बढ़ने, श्मशान से अतिक्रमण हटाने आदि समस्याएं उपखंड अधिकारी के समक्ष रखी।शिविर में समाज कल्याण विभाग, कृषि विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग,शिक्षा विद्युत विभाग, जलदाय विभाग, पंचायत राज विभाग, राजस्व विभाग सहित 22 विभाग विभागों के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे एवं ग्रामीण जनों की समस्याओं को हल किया गया।
शिविर में 108 आवासीय पट्टे वितरण किए, 122 खाता शुद्धिकरण, 76 नामांतरण खोले गए, तथा 71 नई जॉब कार्ड बनाए गये। सभी विभागों ने शिविर में 1272 प्रकरणों का निस्तारण किया गया। शिविर में तहसीलदार हेमेंद्र कुमार मीणा, विकास अधिकारी राजेंद्र गुप्ता, एबीईईओ दयाल सिंह सौलंकी, सरपंच बबलू कुमार, ग्राम विकास अधिकारी बीना सोनी, रजतकुमार. रामकेश सहित 22 सभी विभागों के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।