Mon. Nov 18th, 2024

अभियान:चिरंजीवी स्वास्थ्य शिविर में 312 मरीजों का किया उपचार, विशेषज्ञों ने दिया परामर्श

बारां केलवाड़ा समीपवर्ती सीताबाड़ी स्थित सीताधाम परिसर में मंगलवार को लगाए गए चिरंजीवी स्वास्थ्य शिविर में कई बीमारियों के 312 मरीजों ने उपचार कराया। वहीं छह बच्चों को बारां रैफर व तीन को केलवाड़ा अस्पताल में भर्ती किया गया।शिविर का उद्घाटन ग्राम पंचायत दांता के सरपंच विनोद चंदेल ने किया। सुबह 10 से शाम चार बजे तक आयोजित शिविर में 312 मरीजों ने निशुल्क उपचार कराया। वहीं गंभीर बीमारियों से पीड़ित मरीजों को बारां व केलवाड़ा अस्पताल रैफर किया गया। शिविर में बीसीएमओ डॉ. आरिफ शेख के दिशा निर्देशन में शिशु एवं बाल रोग विशेषज्ञ डॉ. महेंद्र मीणा, चर्म रोग विशेषज्ञ डॉ. अमित भारती, गायनिक डॉ. प्रदीप नामदेव, फिजीशियन डॉ. पायल शर्मा, डेंटिस्ट डॉ. भागचंद ने सेवाएं दी। शिविर में आए मरीजों को निशुल्क परामर्श, उपचार, दवाइयों के अलावा निशुल्क जांचों की सुविधा भी उपलब्ध करवाई गई।

शिविर में आए एक बच्चे के दिल में छेद होने एवं अन्य पांच जनों को गंभीर बीमारियों से ग्रसित होने पर विशेषज्ञ डॉक्टरों ने बारां रैफर किया। जिनमें पूनम, कबीर, निखिलेश, भविष्य, काजल व विष्णु शामिल हैं। निमोनिया व टाइफाइड से ग्रसित तीन मरीजों को केलवाड़ा अस्पताल में भर्ती कराया गया।सीएमएचओ ने किया निरीक्षणअटरू| क्षेत्र की ग्राम पंचायत पटना मुख्यालय पर मंगलवार को ब्लॉक सीएमएचओ डॉ. जेपी यादव के निर्देशन में मुख्यमंत्री निरोगी राजस्थान चिरंजीवी स्वास्थ्य शिविर आयोजित किया गया। शिविर शुभारंभ में ब्लॉक सीएमएचओ डॉ. जेपी यादव व पटना सरपंच रामेश्वर नागर ने किया।

इसके बाद स्वास्थ्य विभाग के शिशु रोग विशेषज्ञ, दंत रोग विशेषज्ञ, नेत्र रोग विशेषज्ञ, प्रसूति रोग विशेषज्ञ, आयुष चिकित्सक, कुष्ठ रोग, कोविड टीकाकरण, आरटीपीसीआर, टीकाकरण विशेषज्ञों ने सेवाएं दी। राजेंद्र रैगर ने बताया 30 वर्ष से अधिक आयु के रोगियों की जांचें की गई। चिरंजीवी बीमा योजना के फार्म भी भरवाए गए। इस दौरान डॉ. मुकेश नागर, सामुदायिक केंद्र प्रभारी डॉ. पवन मीणा, डॉ. हेमंत शर्मा, डॉ. केशव नागर, डॉ. सुनीता मेघवाल, डॉ. चित्रांगदा, डॉ. लवली राठौर, कंपाउंडर रामचंद्र नागर, मनोज नागर, ममता, लक्ष्मी आदि ने दोपहर तीन बजे तक करीब 375 मरीजों का रजिस्ट्रेशन कर उपचार किया। शिविर में विनोद शर्मा भी मौजूद थे। वहीं सीएमएचओ डॉ. नागर ने पटना पहुंचकर शिविर का निरीक्षण किया।

सीएमएचओ डॉ. नागर ने बताया कि जिलेभर में मुख्यमंत्री निरोगी राजस्थान चिरंजीवी स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। इनमें 30 साल से अधिक उम्र में प्रत्येक व्यक्ति की स्क्रीनिंग की जा रही है। जिससे समय रहते उच्च रक्तचाप, मधुमेह आदि बीमारी का पता लग सके। 14 नवंबर से प्रारंभ हुए शिविराें का आयोजन 31 मार्च तक होगा। शिविरों में गंभीर रोगों से ग्रसित लोगों की पहचान कर उन्हें उच्च स्तर पर इलाज के लिए चिंहित किया जा रहा है। इस दौरान डीपीएम दिलीप शर्मा, बीसीएमओ डॉ. जेपी यादव आदि मौजूद थे। शाहाबाद ब्लॉक के दांता कैंप का बीसीएमओ डॉ. आरिफ शेख ने तथा छीपाबड़ौद ब्लॉक के पीथपुर का डॉ. हरिसिंह ने निरीक्षण किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *