केंद्रीय कर्मचारियों के लिए नया साल अच्छे तोहफे लेकर आने वाला है , जानिए क्या

केंद्रीय कर्मचारियों के लिए नया साल अच्छे तोहफे लेकर आने वाला है. जनवरी 2022 में एक बार फिर से महंगाई भत्ता (Dearness allowance) बढ़ेगा. इससे कर्मचारियों की सैलरी (Central government employee’s salary) में फिर से इजाफा होगा. हालांकि, अभी तक यह तय नहीं हुआ है कि जनवरी 2022 में महंगाई भत्ते (DA Hike) में कितना इजाफा होगा.
वहीं, दिसंबर 2021 के अंत तक केंद्र के कुछ महकमों में प्रमोशन (Promotions) भी होना है. इसके अलावा Budget 2022 से पहले फिटमेंट फैक्टर (Fitment factor) को लेकर भी फैसला हो सकता है. अगर ऐसा होता है तो न्यूनतम सैलरी (Minimum basic salary) में भी इजाफा होगा. लेकिन, फिलहाल महंगाई भत्ते को लेकर AICPI इंडेक्स के आंकड़ों से अंदाजा लग गया है.
एक्सपर्ट्स के मुताबिक, जनवरी 2022 में भी महंगाई भत्ता (Dearness allowance) 3 फीसदी बढ़ सकता है. मतलब 31 फीसदी से बढ़कर 34 फीसदी हो सकता है. AICPI आंकड़ों के मुताबिक, सितंबर 2021 तक के आंकड़े आ चुके हैं. इसके हिसाब से महंगाई भत्ता (DA) 32.81 फीसदी हो चुका है. जून 2021 तक के आंकड़ों के हिसाब से जुलाई 2021 के लिए महंगाई भत्ता 31 फीसदी बढ़ाया जा चुका है. अब उसके आगे के आंकड़ों के मुताबिक DA का कैलकुलेशन होगा और इसमें अच्छी बढ़त देखने को मिल रहा है.