Sun. Nov 17th, 2024

चयन:दौड़, भाला फेंक एवं लंबी कूद में श्रेष्ठ प्रदर्शन करने पर 17 खिलाड़ियों का राज्य स्तर पर चयन

करौली कस्बे के राजकीय उच्च माध्यमिक स्कूल के खेल मैदान पर चल रही जिला स्तरीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता का मंगलवार को समारोह पूर्वक समापन किया गया। समापन कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राजकीय सीनियर सेकेंडरी स्कूल सूरौठ के प्रधानाचार्य दिनेश चंद मीणा थे एवं अध्यक्षता हिंडोन देहात ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता प्रमोद तिवाड़ी ने की।

कार्यक्रम में व्याख्याता विजय सिंह मीणा एवं बाबू दीनदयाल शर्मा विशिष्ट अतिथि के रुप में उपस्थित रहे। इस अवसर पर दौड़, भाला फेंक एवं लंबी कूद खेल में विजेता रहे खिलाड़ियों को मेडल एवं पुरस्कार सामग्री भेंट कर सम्मानित किया गया। प्रतियोगिता आयोजन कमेटी के अध्यक्ष विश्राम मीणा एवं जिला एथलेटिक्स संघ के सचिव वीरेंद्र सिंह जगदीश पुरा ने बताया कि समापन कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती की तस्वीर के सामने दीप जलाकर की गई। इस मौके पर अतिथियों ने विभिन्न खेलों में विजेता रहे एवं राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए चुने गए खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया । आयोजन कमेटी के अध्यक्ष मीणा ने बताया कि दौड़, लंबी कूद एवं भाला फेंक खेलों में श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले 17 खिलाड़ियों का राज्यस्तरीय प्रतियोगिताओं के लिए चयन किया गया है।

बताया गया कि दौड़ 20 वर्ष प्रतियोगिता के दौरान 100 मीटर में शुभम चौधरी, 200 मीटर में पंकज बेनीवाल, 400 मीटर में राहुल बेनीवाल, 800 मीटर में यशपाल डागुर, 1500 मीटर में पंकज का राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए चयन किया गया है।लंबी कूद 18 वर्ष में तालेस जाट, 16 वर्ष में हेमेंद्र सिंह जाट एवं भाला फेंक में आसिफ खान का राज्य स्तर पर चयन किया गया है। समापन कार्यक्रम में आयोजन कमेटी के अध्यक्ष मीणा एवं अन्य लोगों ने अतिथियों का साफा एवं माला पहनाकर अभिनंदन किया। इस अवसर पर प्रधानाचार्य दिनेश चंद्र मीणा ने कहा कि पढ़ाई के साथ खेल भी जरूरी हैं। उन्होंने कहा कि सभी खिलाड़ी खेल को खेल की भावना से खेलें। देहात ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता प्रमोद तिवाड़ी ने भी विचार व्यक्त किए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *