जूनियर हाकी विश्व कप: खिताब का बचाव करने उतरेगी भारतीय टीम, फ्रांस के साथ पहला मैच
भुवनेश्वर, भारतीय जूनियर हाकी टीम फ्रांस के खिलाफ बुधवार को जूनियर हाकी विश्व कप के पहले मुकाबले में उतरेगी तो खिताब की रक्षा के लिए उसकी प्रेरणा सीनियर टीम होगी जिसने टोक्यो ओलिंपिक में कांस्य पदक जीतकर इतिहास रचा था।
भारतीय सीनियर पुरुष हाकी टीम ने 41 साल का इंतजार खत्म करके टोक्यो ओलिंपिक में कांसे का तमगा अपने नाम किया। जूनियर टीम की नजरें तीसरे विश्व कप पर लगी होंगी। सीनियर हाकी टीम में जगह बनाने के लिए जूनियर हाकी विश्व कप अहम कड़ी माना जाता है। जूनियर विश्व कप 2016 की टीम में शामिल नौ खिलाड़ियों ने टोक्यो ओलिंपिक खेला था। विवेक सागर प्रसाद की अगुआई वाली भारतीय टीम के सदस्य अपने प्रदर्शन के दम पर सीनियर चयनकर्ताओं का ध्यान खींचना चाहेंगे
टूर्नामेंट से पहले सीनियर खिलाडि़यों के साथ रहने, अभ्यास करने और मैच खेलने का उन्हें काफी फायदा मिला है। मनप्रीत सिंह और पीआर श्रीजेश जैसे सीनियर खिलाड़ियों के अलावा भारत के मुख्य कोच ग्राहम रीड ने जूनियर टीम के साथ भी काफी मेहनत की है जिसके कोच बी जे करियप्पा हैं। अर्जुन पुरस्कार प्राप्त प्रसाद के रूप में जूनियर टीम के पास ऐसा कप्तान है जो शीर्ष स्तर पर खेल चुका है और ओलिंपिक पदक जीत चुका है। स्टार ड्रैग फ्लिकर संजय उप कप्तान होंगे
भारत को पूल-बी में फ्रांस, कनाडा और पोलैंड के साथ रखा गया है। पूल-ए में बेल्जियम, मलेशिया, चिली और दक्षिण अफ्रीका हैं जबकि पूल-सी में नीदरलैंड्स, स्पेन, कोरिया और अमेरिका की टीमें हैं। पूल-डी में जर्मनी, पाकिस्तान, मिस्त्र और अजर्ेंटीना है। हर पूल से शीर्ष दो टीमें क्वार्टर फाइनल में पहुंचेंगी। बेल्जियम, जर्मनी और नीदरलैंड्स के साथ भारत खिताब के प्रबल दावेदारों में से है। सभी मैच कलिंगा स्टेडियम में दर्शकों के बिना खेले जाएंगे। पहले दिन ही बेल्जियम का सामना दक्षिण अफ्रीका से, मलेशिया का चिली से, जर्मनी का पाकिस्तान और कनाडा का पोलैंड से होगा
नंबर गेम –
– 2001 में भारत ने जूनियर हाकी विश्व कप जीता और फिर 2016 में लखनऊ में खिताब अपने नाम किया।
– 16 टीमें इस टूर्नामेंट में हिस्सा ले रही हैं। इसमें आस्ट्रेलिया और इंग्लैंड ने कोरोना प्रतिबंधों के कारण टूर्नामेंट से अपना नाम वापस ले लिया।
भारत का कार्यक्रम
तारीख, बनाम, समय
24 नवंबर, फ्रांस, रात आठ बजे से
25 नवंबर, कनाडा, रात 7:30 बजे से
27 नवंबर, पोलैंड, रात 7:30 बजे से