डेविस कप : स्पेनिश स्टार नडाल की गैरमौजूदगी में 18 साल के अलकराज पर होगी नजर
स्पेन के पास डेविस कप का खिताब बरकरार रखने का मौका रहेगा और राफेल नडाल की अनुपस्थिति में कार्लोस अलकराज पर निगाहें होंगी। महामारी के कारण पिछले साल डेविस कप का आयोजन नहीं हो सका था। इसके बाद से ही अंतरराष्ट्रीय टेनिस महासंघ (आइटीएफ) और सहयोगी कोसमोस टेनिस तुरिन और इंसब्रुक को सह मेजबान बनाने के साथ इस आयोजन को अधिक प्रबंधनीय बनाने की जुगत में लगे हुए हैं।
गुरुवार से शुरू होने वाले इस टूर्नामेंट में 18 फाइनलिस्ट छह ग्रुप में हिस्सा लेंगे। नाकआउट के लिए आठ लोग क्वालीफाई करेंगे और फाइनल मैड्रिड में पांच दिसंबर को होगा। स्पेन की टीम में नडाल नहीं होंगे जो पैर की चोट से अब तक उबरे नहीं हैं। उनकी अनुपस्थिति में अलकराज पर नजरें होंगी
अलकराज इस टूर्नामेंट में पदार्पण करेंगे और 2019 में फाइनल में कनाडा को हराने वाली स्पेन टीम का हिस्सा रहे राबर्टो बतिस्ता आगुत भी पाब्लो कारेनो बुस्ता, फेलिकिआनो लोपेज और मार्सेल ग्रानोलर्स के साथ टीम में होंगे। स्पेन रूस और इक्वाडोर के साथ ग्रुप-ए में है। हालांकि, आंकड़ों में रूस की टीम भी मजबूत है और उसके पास विश्व के नंबर-2 खिलाड़ी डेनिल मेदवेदेव और पांचवें नंबर के खिलाड़ी आंद्रे रूबलेव हैं, लेकिन सर्बिया के पास भी नंबर एक खिलाड़ी नोवाक जोकोविक है
सर्बिया का सामना आस्टि्रया और जर्मनी से होना है। जर्मनी की टीम में शीर्ष खिलाड़ी एलेंक्जेंडर ज्वेरेव शामिल नहीं हैं। ये तीनों टीमें ग्रुप-एफ में हैं। 2019 में सेमीफाइनल तक का सफर तय करने वाली ब्रिटेन की टीम में एंडी मरे नहीं हैं, लेकिन कैमरून नूरी और डान इवांस उसे ग्रुप-सी में आत्मविश्वास दिलाएंगे, जिसमें फ्रांस और चेक गणराज्य भी शामिल हैं।
डेविस कप की 32 बार की विजेता टीम अमेरिका, इटली और कोलंबिया के साथ ग्रुप-ई में है। आस्ट्रेलिया, क्रोएशिया और हंगरी के साथ ग्रुप-डी में, जबकि कनाडा, स्वीडन और कजाखस्तान ग्रुप-बी में हैं