पंचायत चुनाव की तैयारी:मतदान केंद्रों का सत्यापन होगा, मृत व्यक्तियों के हटेंगे नाम
बारां जिला परिषद और पंचायत समिति सदस्यों के चुनाव को लेकर निर्वाचन विभाग की ओर से तैयारियां की जा रही हैं। राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार मंगलवार को कार्यालय के निर्वाचन रजिस्ट्रीकरण अधिकारी (एसडीएम), बारां में पंचायत समिति बारां के 99 प्रगणकों की तीन सत्रों में बैठक रखी गई।एसडीएम दिवांशु शर्मा ने बताया कि सतत प्रक्रिया के तहत पंचायत चुनाव में अर्हता एक जनवरी 2021 तक जो व्यक्ति की आयु 18 वर्ष पूर्ण कर चुका हो नाम जुड़वाने के लिए आवेदन कर सकता है।
इस दौरान पात्र व्यक्तियों के नाम जुड़वाने, हटवाने, संशोधन करवाने के लिए आवेदन निर्वाचन की लोक सूचना जारी होने के 10 दिन पूर्व तक ही प्राप्त किए जाएंगे। साथ ही प्रगणकों को निर्देश जारी किए गए हैं कि मतदान केंद्रों का भौतिक सत्यापन, मृत व्यक्तियों का सत्यापन कर नाम हटाने की कार्रवाई की जाएगी। पंचायत समिति बारां में 15 पंचायत समिति वार्ड एवं जिला परिषद के 3 वार्ड निर्धारित है। बैठक में 26 ग्राम पंचायतों के प्रगणक, गणेश खंगार नायब तहसीलदार एवं निर्वाचन अनुभाग के कार्मिक उपस्थित रहे।