शिविर:प्रशासन गांवों के संग शिविर में 81 परिवारों को पट्टे बांटे, 127 खातों में नाम सही करवाए
दौसा बैजूपाडा ग्राम पंचायत पुंदरपाड़ा में प्रशासन गांव के संग अभियान का आयोजन हुआ। ग्राम पंचायत सरपंच रामस्वरूप मीणा ने बताया कि कुल 81 परिवारों को आबादी भूमि में पट्टे वितरण किए गए। शिविर में 14 लोगों को समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित योजनांतर्गत पेंशन स्वीकृति के आदेश वितरित किए, प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत एक लाभार्थियों की स्वीकृति जारी की गई। 3 मृत्यु प्रमाण पत्र मौके पर ही जारी किए गए।
राजस्व विभाग द्वारा 48 नामांतरण, 127 खाता शुद्धिकरण और एक रास्ते के प्रकरण का मौके पर ही निस्तारण किया। 108 जाति-मूलनिवास प्रमाण पत्र बनाए गए। साथ ही 23 नकले जारी की गई। इस दौरान कृषि विभाग द्वारा मृदा स्वास्थ्य कार्डों का वितरण किया गया। रोडवेज विभाग के कर्मचारी रंजीत सिंह द्वारा 18 आरएफ आईडी प्रमाण पत्र बांटे गए। चिकित्सा विभाग के अधिकारी रविन्द्र कुमार उपाध्याय द्वारा मौके पर ही एक विकलांग प्रमाण पत्र दिया गया। इस दौरान शिविर में एसडीएम अमित कुमार वर्मा, प्रधान सरोज योगी, तहसीलदार राकेश कुमार मीणा, ब्लॉक विकास अधिकारी दिनेश शर्मा, ग्राम पंचायत सचिव कैलाश शर्मा सहित प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहें।