साइकिलों से आसान होगी स्कूल की राह:हिंडौन की 1 हजार से ज्यादा छात्राएं अभी 2-3 किमी पैदल स्कूल जाती है, फिर सुविधाजनक होगा सफर
करौली मुख्यालय सहित जिले के 6 ब्लाकों में नि:शुल्क साईकिल वितरण योजना के दो सत्रों की 14483 छात्राओं को साइकिलों वितरण किया जाएगा। जिसमें करौली ब्लॉक में दोनों सत्रों की 3109, हिंडौन ब्लॉक में 3887, नादौती ब्लॉक में 1702, टोडाभीम ब्लॉक में 2525, सपोटरा ब्लॉक में 2069 तथा मंडरायल ब्लॉक में सत्र 2020-21 व सत्र 2021-22 की 1191 साइकिलें वितरित की जाएंगी। कोरोनाकाल के बाद इस सत्र में कक्षा 9 में नव प्रवेशित छात्राओं को निशुल्क साइकिल वितरण किया जा रहा है।
माध्यमिक शिक्षा निदेशालय ने साइकिल वितरण की सभी तैयारी पूरी कर ली है। हिंडौन ब्लॉक में 78 राजकीय स्कूलों की इस सत्र में कक्षा 9 में प्रवेशित 2406 छात्राओं को साइकिलों का वितरण किया जाएगा। वर्तमान में कक्षा 9 में अध्ययनरत कुल छात्राओं में से एक हजार छात्राएं ऐसी हैं, जिनके घर से स्कूल की दूरी 2 से 3 किलोमीटर है और उन्हें पैदल ही स्कूल आना पड़ता है।
निशुल्क साइकिल मिलने के बाद छात्राओं की राह तो आसान होगी ही, साथ ही समय की भी बचत होगी। क्योंकि पैदल चलने के कारण घर से जल्दी निकलना पड़ता है। दूसरी ओर काेरोना संक्रमण को लेकर निशुल्क साइकिल वितरण योजना से वंचित रही करीब दो हजार छात्राओं को भी साइकिल वितरित की जाएगी,जो कि अब कक्षा 10 वीं में अध्ययनरत हैं। मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी कैलाश चंद मीना एवं अतिरिक्त ब्लॉक शिक्षा अधिकारी दयाल सिंह सोलंकी, राजकीय उच्च माध्यमिक स्कूल की प्रधानाचार्या प्रतिभा शर्मा का कहना रहा कि साइकिल तैयार कराने का कार्य तेजी से चल रहा है।
पंजाब व हरियाणा से आया है साइकिलों का सामान
ब्लॉक मुख्य शिक्षा अधिकारी कैलाशचंद मीना ने बताया कि साइकिलों के पार्टस हरियाणा व पंजाब से आए हैं। साइकिल तैयार करने के कार्य में 15 कारीगर लगे हुए हैं। हिंडौन उपखंड में 22 माध्यमिक व 56 सीनियर सेकंडरी स्कूल हैं। जिनमें वर्ष 2020-21 सत्र की 9 वीं कक्षा की 2141 छात्राओं तथा 2021-22 सत्र की 9वीं की 2406 छात्राओं को साइकिल वितरण के लिए उच्चाधिकारियों को मांग पत्र भेजा गया।
सूरौठ में 50 व नांगल दुर्गसी में 19 छात्राएं 3 किमी से आती सूरौठ के राजकीय बालिका सीनियर स्कूल के प्रिंसीपल धर्मसिंह ने बताया कि स्कूल में कक्षा 9 में 102 छात्राएं हैं, इनमें से 50 से अधिक छात्राएं 2 से 3 किमी दूर से आती हैं। साइकिल मिलने से स्कूल आने में परेशानी नहीं होगी। नांगल दुर्गसी के प्रहलाद सिंह पटेल राजकीय माध्यमिक स्कूल की प्रिंसीपल नेहा शांडिल्य ने बताया कि उनके स्कूल में कक्षा 9 वीं की 19 छात्राएं हैं और सभी छात्राएं 3 से साढ़े 3 किमी दूर से आती हैं। गरीब तबके से होने के कारण बालिकाएं साइकिल खरीदने में असमर्थ रहती हैं, ऐसे में सरकार की योजना में साइकिल मिलने से स्कूल आने में परेशानी नहीं होगी और समय की भी बचत होगी।