ग्रामीण ओलिंपिक:रजिस्ट्रेशन में उदयपुर संभाग टॉप, 64% रजिस्ट्रेशन, लक्ष्य से 36% कम, लेकिन जयपुर से 39, जोधपुर से 44 और कोटा से 27% ज्यादा
उदयपुर प्रदेश में पहली बार हो रहे ग्रामीण ओलिंपिक के लिए 64% रजिस्ट्रेशन कर उदयपुर संभाग सातों मुख्यालयों में टॉप पर है। हालांकि यह लक्ष्य से 64% कम है, लेकिन जयपुर से 39%, जोधपुर से 44% और कोटा से 27% ज्यादा है। अजमेर 51% रजिस्ट्रेशन के साथ दूसरे नंबर पर है। वहीं, अब तक प्रदेश में 48% रजिस्ट्रेशन हुए हैं। 30 नवंबर रजिस्ट्रेशन की आखिरी तारीख है और अब सिर्फ 6 दिन बचे हैं और 30 जिले लक्ष्य से पीछे हैं। सिर्फ नागौर, बूंदी और सिरोही ने अपना लक्ष्य पूरा किया है। झुंझुनूं चौथे, भीलवाड़ा पांचवें, सीकर छठे और उदयपुर जिला सातवें नंबर पर है उदयपुर का लक्ष्य 2 लाख 81 हजार 904 है, जिसमें से 1 लाख 81 हजार 789 रजिस्ट्रेशन हो चुके हैं।
जिला मुख्यालयों में उदयपुर 7वें नंबर पर, नागौर, बूंदी, सिरोही का लक्ष्य पूरा
सरकार तीन बार बढ़ा चुकी रजिस्ट्रेशन की तारीख : प्रदेश सरकार ग्रामीण ओलिंपिक में कम रजिस्ट्रेशन से अब तक 3 बार तारीख बढ़ी है। सितंबर में ग्रामीण ओलिंपिक की घोषणा करते समय रजिस्ट्रेशन की आखिरी तारीख 15 अक्टूबर तय की गई थी, लेकिन कम रजिस्ट्रेशन के चलते पहले 31 अक्टूबर, फिर 15 नवंबर और फिर 30 नवंबर तक अंतिम तारीख बढ़ाई गई। जिला खेल अधिकारी शकील हुसैन ने बताया कि माह के अंत तक उदयपुर 100% लक्ष्य हासिल कर लेगा। कलेक्टर ने सभी विभागों को निर्देश जारी किए हैं।
उम्र की कोई सीमा नहीं
इसके ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरह से रजिस्ट्रेशन किए जा रहे हैं। ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन जहां हर ग्राम पंचायत में किए जा रहे हैं, वहीं ऑनलाइन के लिए सरकार ने एक लिंक जारी किया है। इसमें उम्र की कोई सीमा नहीं है।
सर्वाधिक पंजीयन वालीबॉल खेल में
ग्रामीण ओलिंपिक में छह प्रकार के खेल वॉलीबॉल, हॉकी, कबड्डी, टेनिस क्रिकेट, शूटिंग वॉलीबॉल और खो खो के लिए रजिस्ट्रेशन किए जा रहे हैं। प्रदेश के ग्रामीण सबसे ज्यादा उत्साह वाॅलीबॉल में दिखा रहे हैं। इसमें अब तक 10 लाख 193 खिलाड़ी रजिस्ट्रेशन करवा चुके हैं, वहीं सबसे कम रजिस्ट्रेशन शूटिंग वॉलीबॉल में 82240 लोगों ने ही करवाया है।
संभागीय मुख्यालयों में जोधपुर-भरतपुर पीछे
उदयपुर 181799 64 अजमेर 64901 51 कोटा 37047 37 बीकानेर 39649 28 जयपुर 66124 25 जोधपुर 44038 20 भरतपुर 35326 20