प्रशासन गांव के संग अभियान:कलेक्टर ने जसरापुर में लगाई रात्रि चाैपाल
झुंझुनूं प्रशासन गांव के संग अभियान के साथ अब राज्य सरकार के निर्देश पर ग्रामीणों की समस्याओं को लेकर रात्रि चौपाल प्रारंभ कर दी गई है। बुधवार काे कलेक्टर उमरदीन खान ने खेतड़ी के जसरापुर में पहली रात्रि चौपाल लगाई। इसमें प्रशासन गांव के संग शिविर में लंबित कार्यों का फॉलोअप लेकर सड़क की समस्या पर बात की।
पीडब्लूडी के अधीक्षण अभियंता एनके जोशी ने अतिक्रमण हटाने में जन सहभागिता के साथ सड़क पर पानी नहीं आने देने की बात कही। ग्रामीणों के पानी की पुरानी पाइप लाइन को बदलने की मांग पर कलेक्टर ने अधिकारियों को माैके पर ही निर्देश दिए। कलेक्टर ने कमजाेर वर्ग के लोगों को भूमि आवंटन की जानकारी ली। विकास अधिकारी को निर्देश दिए कि जिन लोगों के पट्टे नहीं बने हैं, उनके बारे में 15 दिन में रिपोर्ट दी जाए।