आगरा शहर में अपनी कार्डियाक सर्जरी यूनिट का शुभारंभ किया
आगरा, फोर्टिस मेमोरियल रिसर्च इंस्टीट्यूट (एफएमआरआई) ने आगरा शहर में अपनी कार्डियाक सर्जरी यूनिट का शुभारंभ किया है। डॉ उद्गीथ धीर, डायरेक्टर एवं हैड – सीटीवीएस, फोर्टिस के नेतृत्व में खुले इस स्टोर को एफएमआरआई ने शहर के प्रतिष्ठित शांतिवेद इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज़ के साथ मिलकर स्थापित किया है। केंद्रीय राज्य मंत्री एस॰पी॰सिंह बघेल की मौजूदगी में सी॰टी॰वी॰एस॰ यूनिट का शुभआरंभ किया गया I इस सेंटर में ओपीडी सेवाओं को उपलब्ध कराया जाएगा और साथ ही यहां बायपास सर्जरी, वाल्व सर्जरी, हृदय में छेद की सर्जरी समेत अन्य कार्डियाक सर्जरी की सुविधा प्रदान की जाएगी।
सेंटर के लॉन्च के पहले ही दिन, 40 से अधिक मरीज़ों ने डॉक्टरों से परामर्श लिया, इनमें से तीन को तत्काल बायपास सर्जरी की आवश्यकता थी। अपने ही शहर के डॉक्टर से विशेषज्ञ सलाह लेने से मरीज़ों को जल्द निदान और इलाज की सुविधा मिलती है।
फोर्टिस मेमोरियल रिसर्च इंस्टीट्यूट (एफएमआरआई) द्वारा ओपीडी और कार्डियाक सर्जरी यूनिट की शुरुआत से आगरा के मरीज़ों को अपने ही शहर में सर्वश्रेष्ठ कार्डियाक सर्जरी सेवाएं उपलब्ध होंगी। इसके चलते मरीज़ों को श्रेष्ठ सेवाएं लेने के लिए अपने घर-परिवार की सुविधा छोड़कर ज्यादा दूर नहीं जाना पड़ेगा। इसके साथ ही, उन मरीज़ों को तत्काल उपचार का लाभ मिलेगा और वे आगरा में ही ओपीडी तथा आईपीडी सेवाओं का लाभ उठा सकते हैं जो अपनी स्वास्थ्य संबंधी परेशानियों की वजह से दूरदराज तक आने-जाने में असमर्थ हैं।
इस यूनिट के लॉन्च के मौके पर फोर्टिस के सिटीवीएस के डायरेक्टर एवं हेड डॉ उद्गीथ धीर ने कहा कि मैं आगरा का ही बेटा हूं, यहीं जन्मा और यहीं पला-बढ़ा हूं, मेरा उद्देश्य अपने गृहनगर के लिए सर्वश्रेष्ठ कार्डियोलॉजी सेवाएं उपलब्ध कराना है। यहां कार्डियोलॉजी ओपीडी और कार्डियोलॉजी सर्जरी सेवाओं की शुरुआत करने मकसद यह है कि यहां कार्डियोलॉजी सेवाओं का स्तर अभी भी आगरा में उपलब्ध अन्य स्पेश्यलिटी सेवाओं की टक्कर का नहीं है। शहर में कार्डियोलॉजी सेवाओं की संभावनाओं को अभी भरपूर इस्तेमाल नहीं किया गया है और यहां उन्नत उपकरणों, तकनीक एवं क्लीनिशियन सपोर्ट की आवश्यकता है। इस समर्पित कार्डियोलॉजी सेंटर के माध्यम से हम शांतिवेद इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज़ में साधारण एवं उन्नत प्रक्रियाओं को उपलब्ध कराएंगे। शुरू में हम यहां आगरा में ही वाल्व, बायपास तथा अन्य सर्जरी करेंगे लेकिन जिन मरीज़ों को आईसीयू सेवाओं तथा लगातार निगरानी की जरूरत है उन्हें एफएमआरआई में भर्ती होने की सलाह दी जाएगी जहां टैक्नोलॉजी के लिहाज़ से उन्नत उपकरणों के अलावा मॉनीटरिंग सिस्टम भी उपलब्ध है। जल्द ही आगरा सेंटर में भी बच्चों के हृदय में छेद के उपचार जैसी जटिल सर्जरी के लिए उन्नत सुविधाएं उपलब्ध होंगी।”
शांतिवेद इंस्टीटूट ऑफ मेडिकल साइंस के ज्वाइंट डायरेक्ट डॉ श्वेतांक प्रकाश ने बताया कि आगरा शहर अपनी 25 लाख की आबादी के साथ घनी आबादी वाला शहर है, यहां करीब 2.5% आबादी हृदय रोगों एवं विकारों से पीडित है। आगरा में एक सीटीवीएस यूनिट खुलने से उन मरीज़ों को काफी सहूलियत होगी जिनकी पहुंच शहर में कार्डियाक सर्जरी तक नहीं हैं और जिन्हें इलाज के लिए जयपुर, लखनऊ, दिल्ली या अहमदाबाद जैसे शहरों तक जाना होता है। इसके अलावा, लोग अक्सर इलाज लेने में भी देरी करते हैं क्योंकि वे दूरदराज की यात्राएं नहीं करना चाहते, इसकी वजह से अक्सर उनका रोग गंभीर रूप ले लेता है। लेकिन अब आगरा में ही उन्नत सेंटर खुलने और यहां अनुभवी एवं योग्य डॉक्टरों की तैनाती के परिणामस्वरूप मरीज़ों को आगरा में ही उन्नत सर्जरी की सुविधा मिलेगी और वे अनुभवी तथा योग्य चिकित्सा विशेषज्ञों की ओर से सर्वोत्तम सेवाओं का लाभ ले सकेंगे।”