चिरंजीवी शिविर का आयोजन:चिरंजीवी शिविर में 270 मरीजों का स्वास्थ्य जांचा
पाली कस्बे के राजकीय प्राथमिक चिकित्सालय में डॉ संजय शर्मा की देखरेख में चिकित्सा एंव स्वास्थ्य विभाग की ओर से मुख्यमंत्री निरोगी राजस्थान चिरंजीवी शिविर का आयोजन किया गया। ब्लॉक प्रोग्राम मैनेजर विकास कुमार शर्मा ने बताया कि कैम्प में 270 मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया तथा 55 लोगों के खून की जांच की गई। शिविर में ग्रामीणों को डॉ भरत गोमती,डॉक्टर गजेंद्रसिंह सोलंकी,डॉक्टर राजकुमार मीणा,डॉ वीणा मीणा, फिजिशियन डॉ भरत गोमतीवाल, शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ राजकुमार मीणा, स्त्रीरोग डॉक्टर वीणा मीणा, दंतरोग डॉक्टर गजेंद्र सोलंकी एंव नेत्ररोग विशेषज्ञ के अलावा आयुष चिकित्सकों ने सेवाएं दी।