प्रतियोगिता:गोला फेंक के छात्रा वर्ग में बबीना व छात्र वर्ग में रामप्रवेश ने हासिल किया गोल्ड
करौली यहां लोंगटीपुरा के राजकीय उच्च प्राथमिक स्कूल परिसर में चल रही 65 वीं जिलास्तरीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता में जीत के लिए खिलाड़ियों ने अपनी तरफ से पूरी तरह दमखम लगाया। मैच देखने के लिए काफी संख्या में खेलप्रेमी शामिल हुए। प्रतियोगिता संयोजक एवं प्रधानाध्यापक राजेश शर्मा व मीडिया प्रभारी नरेंद्र बाबा ने बताया कि गोला फेंक छात्र वर्ग प्रतियोगिता में प्रथम स्थान राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय जगदीशपुरा के रामप्रवेश गुर्जर ने प्रथम स्थान हासिल कर गोल्ड मेडल पर कब्जा कर लिया।
इसी तरह द्वितीय स्थान राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय बरबटपुरा के शिवेंद्र, तृतीय स्थान राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय नदी के नगला के ईशु, चतुर्थ स्थान राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय कैलाश नगर हिंडौन के सूरज ने प्राप्त किया। इसी तरह छात्रा वर्ग में प्रथम स्थान बेड़ेकापुरा (कैमरी) की बबीना, द्वितीय स्थान राउप्रावि लोंगटीपुरा की रीना गुर्जर, तृतीय स्थान राउप्रावि बनवारीपुर की राखी सोनवाल, चतुर्थ स्थान राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय लोगटीपुरा की करीना गुर्जर ने प्राप्त किया।
तश्तरी फेंक छात्र वर्ग प्रतियोगिता में प्रथम स्थान राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय कसाने के नगंला के विष्णु, द्वितीय स्थान राउप्रावि लोगटीपुरा के रूपन गुर्जर, तृतीय स्थान राउप्रावि नदी का नगला के अभिषेक, चतुर्थ स्थान राउप्रावि गड़ी पनवेडा के विकास ने प्राप्त किया। छात्रा वर्ग में प्रथम स्थान बेड़ेकापुरा की बबीना, द्वितीय स्थान राउप्रावि कसाने का नगंला की नेहा धाबई, तृतीय स्थान राउप्रावि बनवारीपुर की खुशबू सोनवाल ने प्राप्त किया।100 मीटर छात्र वर्ग रिले दौड़ में प्रथम स्थान राउप्रावि खिजुरी के विनय, आकाश, अवीलेश, सुरेंद्र द्वितीय स्थान राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय गेंदुपूरा के युवराज, भगत सिंह, मोनू, लोकेश तृतीय स्थान राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय लोंगटीपुरा के विकास, लोकेश, सहबाग, लवकुश ने प्राप्त किया।