प्रशासन गांवों के संग अभियान:72 जरूरतमंदों को आवासीय पट्टे वितरित, राजस्व विभाग के 179 नामांतरण सहित विभिन्न प्रकरणों का निस्तारण
पाली उपखंड क्षेत्र के खुंडावास ग्राम पंचायत मुख्यालय पर बुधवार को प्रशासन गांवों के संग अभियान के तहत शिविर का आयोजन किया गया। बुधवार को खुण्डावास में आयोजित शिविर के दौरान प्रधान, एसडीएम,सरपंच व अधिकारियों के हाथों जरूरतमंदों को पट्टे वितरित किए गए। इस दौरान प्रधान का गांव सुकरलाई के खुंडावास में होने व गृह पंचायत के बड़े बुजुर्गों के शिविर में शिरकत करने पर ग्रामीण परम्परा का निर्वाह करते हुए घूंघट के साथ पट्टे वितरित किए। शिविर के दौरान विभिन्न विभागों के अधिकारियों द्वारा शिविर के दौरान होने वाले कार्यों आदि के बारे में जानकारी दी गई। इस दौरान प्रधान ने ग्रामीणों से विभिन्न विभागों से संबंधित बकाया प्रकरणों व समस्याओं के निस्तारण के लिए शिविर की महत्ता बताते हुए इसका अधिकाधिक लाभ उठाने का आह्वान किया। बीडीओ ने बताया कि पंचायत राज से संबंधित प्रकरणों में 72 जरूरतमंदों को पट्टा वितरण, प्रधानमंत्री आवास योजना स्वीकृति,नए जाॅबकार्ड, शौचालय भुगतान 40, शौचालय स्वीकृति, पेंशन योजना, जन्म मृत्यु प्रमाण पत्र 4 सहित विभिन्न प्रकरणों का मौके पर ही निस्तारण किया गया। शिविर के दौरान नामांतरण के 179, शुद्धिकरण के 109, खातों का विभाजन के 12, सीमाज्ञान के 23, जाति/मूल/ हैसियत आदि के 15, राजस्व रिकाॅर्ड प्रतिलिपि 270 के वितरण के साथ राजस्व विभाग से संबंधित प्रकरणों का मौके पर ही निस्तारण किया गया। इस दौरान रोहट प्रधान सुनीता कंवर राजपुरोहित, एसडीएम सुरेशकुमार, बीडीओ गौरव विश्नोई, तहसीलदार प्रवीणकुमार चौधरी, पूर्व विधायक भीमराज भाटी, कांग्रेस नेता महावीरसिंह सुकरलाई, कांग्रेस सेवादल प्रदेश अध्यक्ष मोहन हटेला, सरपंच खुण्डावास राजेन्द्रसिंह राजपुरोहित, ग्राम विकास अधिकारी दिनेश विश्नोई, उपप्रधान कानाराम पटेल, पूर्व जिला परिषद सदस्य जोगाराम सोलंकी, प्रकाश सांखला, अतिरिक्त विकास अधिकारी नरसिंहराम, एसीबीओ धन्नाराम परिहार, पटवारी सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी, कार्मिक तथा बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे। सोजत रोड | धूंधला में प्रशासन गांवों के संग शिविर मारवाड़ जंक्शन उपखंड अधिकारी अजय चारण के सानिध्य में संपन्न हुआ। शिविर में ग्रामीणों के विभिन्न विभागों से संबंधित कार्य सम्पादित किए गए। शिविर में तहसीलदार रामलाल मीणा, विकास अधिकारी किशनसिंह राठौड़, तहसीलदार रामलाल, ग्राम विकास अधिकारी सोहनलाल सीरवी, सरपंच श्रवण कुमार भोलेचा, उप सरपंच भंवरलाल आदि ने ग्रामीणों के विभिन्न कार्य निष्पादित करवाए। 6 जन्म प्रमाण पत्र, पालनहार आदि के दस्तावेज वितरित किए। ग्राम विकास अधिकारी सोहनलाल ने बताया कि 21 पट्टे तैयार किए गए हैं, जो ग्रामीणों को शीघ्र ही वितरित किए जाएंगे। सफल आयोजन में पंचायत समिति सदस्य डॉ.अशोक चौधरी, पंचायत सहायक पारसमल शर्मा, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता मनीषा,वार्डपंच आदि मौजूद थे।