फ्लिपकार्ट ने हॉपस्कॉsच के साथ भागीदारी कर ब्रांडेड किड्स फैशन वर्ग में दखल बढ़ाया
बेंगलुरु, 25नवंबर, 2021:भारत के स्वदेशी ई-कॉमर्स मार्केटप्लेस फ्लिपकार्ट ने देश के अग्रणी किड्स फैशन ब्रैंड हॉपस्कॉच के साथ भागीदारी की घोषणा की है। उल्लेखनीय है कि फ्लिपकार्ट 0’14 वर्ष की आयुवर्ग के लिए ब्रांडेड किड्स फैशन वर्ग में लगातार नए अवसर पैदा कर रहा है। इस भागीदारी के चलते, फ्लिपकार्ट देशभर में हॉपस्कॉच की किड्स फैशन रेंज को उपलब्ध कराएगा। अभिभावकों द्वारा अपने बच्चों की जरूरतें पूरी करने के लिए ई-कॉमर्स प्लेटफार्म पर पहले से कहीं ज्यादा भरोसा जाहिर करने के परिप्रेक्ष्य में प्लेटफार्म पर विकल्पों तथा क्वालिटी प्रोडक्ट्स की उपलब्धता बढ़ी है।
पिछले साल, फ्लिपकार्ट ने ब्रांडेड किड्स फैशन वर्ग में 60%वर्ष-दर-वर्ष बढ़त दर्ज की थी और अधिकांश ग्राहक T2+क्षेत्रों से थे। फ्लिपकार्ट पर बच्चों के लिए ब्रांडेड फैशन की खरीदारी के लिए आने वाले ज्यादातर ग्राहक 25-40 वर्ष की आयुवर्ग के हैं, और ये प्राय: फैब्रिक तथा ब्रांडेड क्लोदिंग को लेकर बेहद सजग होते हैं। इस पार्टनरशिप के परिणामस्वरूप, फ्लिपकार्ट ने अपने ब्रांडेड पोर्टफोलियो में विस्तार करते हुए हाइ-क्वालिटी प्रीमियम ब्रांडेड प्रोडक्ट्स को देशभर में 400 मिलियन से अधिक रजिस्टर्ड ग्राहकों तक पहुंचाया है।
इस बारे में, निशीत गर्ग, वाइस प्रेसीडेंट – फ्लिपकार्ट फैशन ने कहा, ‘‘बात जब बच्चों के फैशन की हो तो पेरेंट्स कोई समझौता नहीं करना चाहते और हमने देखा है कि अब सिर्फ महानगरों में ही नहीं बल्कि T2+क्षेत्रों में भी ग्राहक क्वालिटी के साथ कोई समझौता नहीं करना चाहते हैं और उनका भरोसा भी प्रतिष्ठित ब्रैंड्स पर बढ़ा है। फ्लिपकार्ट में हमने किड्स फैशन वर्ग पर ध्यान केंद्रित किया और इसके चलते पिछले 2 वर्षों के दौराना हमारे कारोबार में तीन गुना बढ़ोतरी हुई है जो कि नए ग्राहकों के हमारे प्लेटफार्म से जुड़ने का परिणाम है। बच्चों के लिए खरीदारी करते हुए, भरोसा और सुरक्षा का भाव महत्वपूर्ण होता है और हम सैलर्स तथा ब्रैंड पार्टनर्स की विस्तृत रेंज के जरिए सर्वश्रेष्ठ प्रोडक्ट सलेक्शन सुनिश्चित करते हैं। हॉपस्कॉच का लॉन्च इसी दिशा में उठाया गया कदम है और हमारा मानना है कि उनके हाइ क्वालिटी किड्स फैशन प्रोडक्ट्स विकल्पों के लिहाज से बेहतर वैल्यू प्रदान करेंगे।”
पार्टनरशिप के बारे में राहुल आनंद, संस्थापक तथा मुख्य कार्यकारी अधिकारी – हॉपस्कॉच ने कहा, ”नवीनतम रुझानाों का अनुभव करने के बाद, भारत में अभिभावक अपने बच्चों के लिए अब ऐसे फैशनेबल विकल्पों को पसंद हर रहे हैं जो पैसों का उचित मूल्य भी देते हैं। खासतौर से टियर 2 एवं 3 शहरों में, मौसम को ध्यान में रखकर पेश किए गए कलेक्शंस काफी पसंद किए जा रहे हैं, लेकिन इन तक एक्सेस काफी सीमित है। हॉपस्कॉच ने इस अभाव को दूर करते हुए बेहद किफायती दामों पर किड्स फैशन के आधुनिकतम कैटलॉग पेश किए हैं। फ्लिपकार्ट के साथ हमारी भागीदारी हमें देशभर में ऐसे ही और लाखों ग्राहकों तक पहुंचने में मददगार साबित होगी।”
पिछले कुछ वर्षों के दौरान, किड्स फैशन के खरीदार लगातार बेहतर क्वालिटी, डिजाइन में वैरायटी, चयन के अधिक विकल्पों के अलावा कीमतों के मामले में भी व्यापक रेंज की फरमाइश करने लगे हैं। सुविधाजनक ऑनलाइन शॉपिंग का अनुभव चाहने वाले अधिकाधिक ऑनलाइन खरीदारों का ज़ोर किफायती फैशन के साथ-साथ बेहतर क्वालिटी और स्टाइल पर भी रहता है, ऐसे में फ्लिपकार्ट पर हॉपस्कॉच का लॉन्च लाखों उपभोक्ताओं के लिए किड्स फैशन की विस्तृत रेंज लेकर आ रहा है। हॉपस्कॉच नवजातों, शिशुओं, और प्रीस्कूलर्स के लिए तरह-तरह के स्टाइल्स और उपयोगिता को ध्यान में रखकर फैशनेबल और ट्रैंडी उत्पादों को उपलब्ध कराता रहा है। हॉपस्कॉच ₹349 की शुरुआती कीमत पर स्टाइलिश किड्स फैशन की वैल्यू-फैशन रेंज पेश करता है।