शिविर:फतेहपुर के शिविर में 115 पट्टे और 84 जॉबकार्ड बांटे, ग्रामीणों की समस्याओं का मौके पर निस्तारण
करौली मासलपुर पंचायत समिति की ग्राम पंचायत फतेहपुर में बुधवार को आयोजित प्रशासन गांव के संग शिविर में ग्रामीणों की शिकायत पर पिछले 40 साल से आम रास्ते पर किए गए अतिक्रमण को प्रशासन ने पुलिस की मौजूदगी में जेसीबी से ध्वस्त कराने की कार्यवाही की इसके साथ शिविर में 115 पट्टे और 84 जॉबकार्ड वितरण कराए गए।
शिविर में ग्रामीणों की समस्याओं का मौके पर ही निस्तारण कराने की कार्यवाही की गई। मासलपुर पंचायत समिति के विकास अधिकारी श्रीराम मीना ने बताया कि मासलपुर पंचायत समिति की ग्राम पंचायत फतेहपुर में आयोजित शिविर में ग्राम पंचायत द्वारा 115 पटटे और 84 जाॅब कार्ड वितरण कराए गए।शिविर में मैंगरी के आम रास्ते पर पिछले 40 साल से लोगों द्वारा अतिक्रमण किया हुआ था इस मामले में ग्रामीणों द्वारा शिविर में शिकायत करने पर एसडीएम धीरेंद्र सौनी, मासलपुर पंचायत समिति के विकास अधिकारी श्रीराम मीना व मासलपुर तहसीलदार भरतलाल ने पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचकर आम रास्ते पर 40 साल से किए गए अतिक्रमण को जेसीबी से ध्वस्त कराने की कार्यवाही की गई।
इस दौरान हल्का विरोध भी किया गया लेकिन प्रशासन ने अतिक्रमण को हटा दिया है। मासलपुर पंचायत समिति के विकास अधिकारी श्रीराम मीना ने शिविर में पंचायतराज की योजनाओं के बारे में बताया इस अवसर पर विकास अधिकारी ने कहा कि ग्राम पंचायत के जागरूक लोगों को सरकार की योजनाओं से पात्र परिवारों को लाभान्वित कराने के लिए सक्रियता से कार्य करना चाहिए इस अवसर पर शिविर प्रभारी एसडीएम धीरेंद्र सोनी ने ग्रामीणों की समस्याओं का मौके पर ही निस्तारण कराने की कार्यवाही की इस अवसर पर सभी विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।