स्वास्थ्य बीमा एजेंसी के गवर्निंग बोर्ड की बैठक:सीएस बोले- चिरंजीवी बीमा दावों का समय पर निपटारा किया जाए
जयपुर मुख्य सचिव निरंजन आर्य ने मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना के लिए पंजीकृत अस्पतालों की संख्या बढ़ाने और उनके द्वारा पेश किए गए बीमा दावों के समयबद्ध निपटारे की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। आर्य बुधवार को सचिवालय में राजस्थान राज्य स्वास्थ्य बीमा एजेन्सी के गवर्निंग बोर्ड की छठी बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे।
उन्होंने चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना के बीमा दावों को लेकर सवाल किए। बीमा कम्पनी द्वारा निरस्त किए जाने पर बड़ी संख्या में अपील के आवेदन किए जाते हैं। राज्य एजेन्सी ऐसे आवेदनों की जांच समयबद्ध रूप से पूर्ण करे। साथ ही और अधिक निजी अस्पतालों को योजना में शामिल करें, ताकि अधिक संख्या में आमजन को बीमा योजना का लाभ दिया जा सके।
इस पर अफसरों ने कहा कि प्रदेश में 567 करोड़ रुपए के इलाज के दावे दाखिल किए जा चुके हैं। चिकित्सा शिक्षा सचिव वैभव गालरिया ने बताया कि निजी अस्पतालों में आने वाले मरीजों को योजना का लाभ दिलवाने के लिए हेल्पडेस्क की स्थापना किया जाना प्रस्तावित है।