Fri. May 23rd, 2025

कैबिनेट मंत्री बनने पर खुशी:रमेश चंद मीणा के कैबिनेट मंत्री बनने पर मिठाई बांटकर आतिशबाजी की

हिन्डौन मंडरायल क्षेत्रीय विधायक रमेश चंद मीणा के कैबिनेट मंत्री बनने पर कस्बे सहित क्षेत्र में खुशी की लहर दौड़ी है और उनके समर्थकों ने जगह-जगह आतिशबाजी कर मिठाई वितरण की। कस्बे के बस स्टैंड, रामलीला चौक, सब्जी मंडी सहित अन्य जगह आतिशबाजी कर मिठाई वितरण की। मोंगेपुरा गांव में सरपंच भूर सिंह मीना के पिता समाजसेवी जामफल मीना के आवास पर जमकर आतिशबाजी कर मिठाई वितरण की गई। इस दौरान कांग्रेस के आला कमान सोनिया गांधी, राहुल गांधी, अशोक गहलोत व सचिन पायलट का आभार जताते हुए रमेश मीना के जयकारे लगाए। इस दौरान सरपंच भूर सिंह मीना, बिजेंद्र पचौरी, रामराज मीना,शिवराम मीना,लाला भैया, शिंभू गुप्ता, दीपक पुजारी, लाला उपाध्याय, रामराज गुर्जर बामुदा,ज्ञान सिंह मीना,पूर्व सरपंच योगेश पंडित, शिवकांत कौशिक, राजेन्द्र पंडित व रज्जो उपाध्याय आदि उपस्थित थे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *