Fri. May 9th, 2025

क्रिकेट प्रतियोगिता:अंडर-16 क्रिकेट प्रतियोगिता के सवाई माधोपुर की 16 सदस्यीय टीम घोषित

सवाई माधोपुर राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा 27 नवंबर से आयोजित होने वाली अंडर-16 क्रिकेट प्रतियोगिता के लिए जिला क्रिकेट संघ सवाई माधोपुर की टीम चयन ट्रायल के बाद घोषित कर दी गई है। जिला क्रिकेट संघ सवाई माधोपुर के सचिव डॉ. सुमित गर्ग ने बताया कि राजकीय पीजी कॉलेज के खेल मैदान पर जिले के क्रिकेट खिलाड़ियों की ट्रॉयल ली गई थी। श्रेष्ठ प्रदर्शन के आधार पर 16 खिलाड़ियों और 4 रिजर्व खिलाड़ियों का चयन किया गया।

उन्होंने बताया कि सवाई माधोपुर टीम की कमान शोएब खान को सौंपी गई है। और राजकमल मीणा को उपकप्तान बनाया गया है। इसके साथ ही टीम के लिए ताबीश अख्तर, पार्थ शर्मा, अक्षय तिवारी, शाकिब खान, आदित्य जैलिया, अरविंद नट, शोहब खान, मुस्तकिन खान, शाहिल खान, शौर्य प्रताप तोमर, सिमरन गुर्जर, शाहिब अभिचनदानी, शौर्य माथुर और सुभाष रोलानिया का चयन किया गया है। वहीं रिजर्व खिलाड़ी के रूप में युवराज जैलिया, ऋषि गोयल, सैयद उज्जैब अली और अक्षत गुप्ता को शामिल किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *