पैट कमिंस ऑस्ट्रेलिया के नए टेस्ट कैप्टन:64 साल बाद तेज गेंदबाज बना है ऑस्ट्रेलिया का कप्तान; स्टीव स्मिथ होंगे वाइस कैप्टन
दिसंबर में शुरु होने वाली एशेज सीरीज के लिए तेज गेंदबाज पैट कमिंस को ऑस्ट्रेलिया का कैप्टन नियुक्त किया गया है, जबकि स्टीव स्मिथ को वाइस कैप्टन बनाया गया है। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने गुरुवार देर रात इसकी घोषणा की। डेली टेलीग्राफ के अनुसार, क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने गुरुवार को पैट कमिंस को एशेज 2021-22 के लिए टेस्ट टीम का कैप्टन नियुक्त करने का फैसला किया है। रिपोर्ट के अनुसार पैट कमिंस के अलावा स्टीव स्मिथ ही कैप्टन के दावेदार थे। बोर्ड ने इन्हीं दोनो का इंटरव्यू लिया। इन दोनो को बोर्ड ने अपने फैसले से अवगत कर दिया है।
टिम पेन ने एक हफ्ते पहले दे दिया था इस्तीफा
ऑस्ट्रेलिया के कैप्टन टिम पेन ने एक हफ्ते पहले इस्तीफा दे दिया था। उन्होंने 2017 के महिला के साथ किए गए चैट के वायरल होने के बाद उन्होंने ऑस्ट्रेलिया की टेस्ट कप्तानी को छोड़ने की घोषणा की थी। उन पर आरोप था कि 2017 में एक लड़की को अपनी अश्लील फोटो भेजी थी और इसके साथ उन्होंने गंदे मैसेज भी उसे भेजे थे।
लिंडवाल कप्तानी करने वाले ऑस्ट्रेलिया के आखिरी तेज गेंदबाज
ऑस्ट्रेलिया आम तौर पर बल्लेबाजों को ही कप्तानी सौंपता आया है। आखिरी बार किसी तेज गेंदबाज ने 1956 में ऑस्ट्रेलिया की कमान संभाली थी। तब तेज गेंदबाज रे लिंडवाल एक टेस्ट मैच में कप्तान रहे थे। वहीं प्रसिद्ध लेग स्पिनर रिची बेनाउड ऑस्ट्रेलियाई टीम का नेतृत्व करने वाले आखिरी गेंदबाज थे, और उन्होंने 28 टेस्ट मैचों में 12 जीत, 11 ड्रॉ, 1 टाई और 4 में हार का सामना करना पड़ा था।
हालांकि, अन्य इंटरनेशनल टीमें समय-समय पर किसी फास्ट बॉलर या फास्ट बॉलिंग ऑलराउंडर को कप्तान बनाती रही हैं।
कर्टनी वॉल्श, जेसन होल्डर (दोनों वेस्टइंडीज), वसीम अकरम, वकार यूनुस, इमरान खान (तीनों पाकिस्तान), कपिल देव (भारत), बॉब विलिस, इयान बॉथम (दोनों इंग्लैंड), शॉन पोलक (साउथ अफ्रीका), हीथ स्ट्रीक (जिम्बाब्वे), मशरफे मुर्तजा (बांग्लादेश) जैसे गेंदबाज अपनी-अपनी टीमों की कप्तानी कर चुके हैं।
कमिंस ऑस्ट्रेलिया के सबसे फिट खिलाड़ियों में से एक
ऐसे में टेस्ट में दुनिया के नंबर-1 गेंदबाज कमिंस का दावा मजबूत हो जाता है। करियर के शुरुआती दौर में चोटों से परेशान रहने वाले कमिंस हालिया समय में ऑस्ट्रेलिया के सबसे फिट खिलाड़ियों में से एक साबित हुए हैं। उन्होंने अब तक ऑस्ट्रेलिया के लिए खेले 35 टेस्ट मैचों में 21.59 की औसत से 164 विकेट भी ले चुके हैं।