प्रतियोगिता:ढिंढोरा में सॉफ्टबाल में विजेता रहे खिलाड़ियों का अभिनंदन किया
हिन्डौन ढिंढोरा गांव के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में गुरुवार को सॉफ्टबाल प्रतियोगिता में विजेता रही स्कूल के खिलाड़ी छात्र-छात्राओं का स्कूल प्रशासन की ओर से अभिनंदन किया गया। कार्यवाहक संस्था प्रधान नागेन्द्र सिंह बेनीवाल ने बताया कि जिला स्तरीय क्रीडा प्रतियोगिता के अंतर्गत सॉफ्टबॉल 17 वर्षीय एवं 19 वर्षीय छात्र वर्ग की स्थानीय विद्यालय की टीम विजेता रही तथा 19 वर्षीय छात्रा टीम उपविजेता रही। इन टीमों के प्रभारी धर्मवीर, अनिल गर्ग सहित खिलाड़ियों का अभिनंदन किया गया।