प्रशिक्षण कार्यक्रम:अगरबत्ती बनाने की ट्रेनिंग पूरी, अब सॉफ्ट टॉय बनाने का प्रशिक्षण मिलेगा
धाैलपुर ग्रामीण विकास मंत्रालय भारत सरकार एवं पीएनबी बैंक द्वारा प्रायोजित ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान आरसेटी धौलपुर में 10 दिवसीय अगरबत्ती मेकिंग प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन पीएनबी अग्रणी जिला प्रबंधक अशोक कुमार यादव के सानिध्य में हुआ। संस्थान निदेशक रामप्रकाश वर्मा ने प्रशिक्षणार्थियों को स्वावलम्बी बनने के लिए प्रेरित किया।
नैसर से कामिनी कश्यप ने प्रशिक्षणार्थियों का मूल्यांकन किया। प्रशिक्षण शिविर में 35 प्रशिक्षणार्थियों ने सफलता पूर्वक परीक्षा पास करते हुऐ शत प्रतिशत परिणाम हासिल किया। प्रशिक्षणार्थियों को निलोफर खान द्वारा प्रशिक्षण दिया गया। इस मौके पर आरसेटी निदेशक रामप्रकाश वर्मा ने कहा प्रशिक्षणार्थियों को आरसेटी के सहयोग से वित्तीय सस्थाओं से ऋण दिलवाकार आत्मनिर्भर बनाना ही आरसेटी का पहला उद्देश्य है।
इस दौरान संस्था निदेशक द्वारा प्रमाण पत्र प्रदान करते हुए नागरिकों से आह्वान किया कि अपने क्षेत्र में ग्रामीण महिलाओं को आरसेटी के माध्यम से चलाए जा रहे विभिन्न कार्यक्रम से जोडे ताकि स्वयं रोजगार शुरू कर आत्मनिर्भर बन सकें। संस्था में शीघ्र ही साॅफ्ट टाॅयज एवं डिटर्जेंन्ट मेकिंग के बैच शुरू किए जाएंगे। के आरसेटी स्टाफ कमल ठाकुर, छाया, शिवशंकर शर्मा, अर्जुन सिंह एवं प्रवीन कुमार ने सहयोग किया।