रोडवेज बस शुरू:टोंक वाया मालपुरा से नगर, पचेवर के लिए रोडवेज बस शुरू, सुविधा होगी
टोंक आगार की ओर से टोंक से नगर, पचेवर आदि गांवों के लिए रोडवेज सेवा शुरू की गई है। आगार प्रबंधक रामचरण गोचर ने बताया कि रोडवेज बस टोंक से दोपहर 2.45 बजे रवाना होगी। इसके बाद शाम 7 बजे वाया मालपुरा होते हुए नगर पहुंचेगी। अगले दिन सुबह 6.45 बजे नगर से रवाना होकर मालपुरा व टोडा के लिए संचालित होगी। प्रबन्धक यातायात नंदकिशोर मीणा व बस स्टैंड प्रभारी सत्यनारायण जाट ने बताया कि रोडवेज संचालन से कई गांवों के यात्रियों को आवाजाही का लाभ मिलेगा।