Fri. May 9th, 2025

विज्ञान मेला:जिलास्तरीय विज्ञान मेले में राउमावि कुमावास व जटिया स्कूल बिसाऊ के विद्यार्थी रहे टाॅप, परिवहन मॉडल स्पर्धा में चिंटूसिंह व विवेक अव्वल

झुंझुनूं शिक्षा विभाग के जिलास्तरीय विज्ञान मेले का गुरुवार काे जेपी जानू स्कूल में समापन हाे गया। विज्ञान मेले में जिले के सरकारी स्कूलाें के विद्यार्थियाें का दबदबा दिखाई दिया। जिले की कुमावास की राजकीय स्कूल और बिसाऊ की जटिया स्कूल के विद्यार्थी टाॅप रहे है। अंतिम दिन क्विज प्रतियाेगिता, सेमीनार और माॅडल प्रतियाेगिता के फाइनल राउंड के मुकाबले हुए।

समापन समाराेह के मुख्य अतिथि डीईओ माध्यमिक अमरसिंह पचार थे और अध्यक्षता एडीईओ नीरज सिहाग ने की। पचार ने कहा कि विज्ञान के प्रति विद्यार्थियाें में जागरूकता पैदा करने के लिए विज्ञान मेला काफी सार्थक रहता है। जिले में बच्चाें में वैज्ञानिक साेच विकसित हाे रही है। इंस्पायर अवार्ड में भी जिले के विद्यार्थियाें शानदार प्रदर्शन किया है। सिहाग ने समापन कार्यक्रम में सेमीनार, क्विज और माॅडल प्रतियाेगिता के विजेताओं की घाेषणा की। मेला प्रभारी नवीन गढ़वाल ने बताया कि विज्ञान मेले में जिले के 684 पंजीकृत विद्यार्थियाें में से 500 ने वर्चुअल भाग लिया।

एडीईओ नीरज सिहाग ने बताया कि पहले स्थान पर रहने वाले प्रतियाेगियाें काे 600 रुपए की प्राेत्साहन राशि व प्रमाण पत्र, दूसरे स्थान पर रहने वालाें काे 400 रुपए व प्रमाण पत्र तथा तीसरे स्थान पर रहे प्रतिभागियाें काे 200 रुपए व प्रमाण पत्र पुरस्कार मिलेगा। समापन कार्यक्रम में प्रधानाचार्य राजेन्द्र दडिया, राजवंती सरावग, राजेश बूरी, दामाेदर प्रसाद, प्रीतम सिंह, प्रकाश चाहर, बीरबल सिंह, विजयलाल, अनिल कुमार, सुरेश झाझडिया, अजय बुगालिया, राजेश सोमरा, विजेन्द्र, विमला, रूक्मणी समेत अन्य शिक्षा अधिकारी व शिक्षक माैजूद रहें।

परिणाम : सॉफ्टवेयर स्पर्धा में डीपीएस सीतसर के मौलिक व मारिगसर के श्रवण विजेता रहे
इसमें सेमीनार प्रतियाेगिता सीनियर वर्ग में बीबासर के महात्मा गांधी अंग्रेजी स्कूल की दिव्या, क्विज प्रतियाेगिता में जेपी जानू स्कूल की तनु पहले स्थान पर रही। माॅडल प्रतियाेगिता में गणित के सीनियर वर्ग में कुमावास की राजकीय उमा विद्यालय के प्रीतम और जूनियर वर्ग में इसी विद्यालय की कनिष्का पहले स्थान पर रही।

इसी तरह से पर्यावरण के सीनियर वर्ग में जटिया स्कूल बिसाऊ के जतिन और जूनियर वर्ग में कुमावास की राजकीय स्कूल की तिया कुमारी विजेता रही। परिवहन माॅडल प्रतियाेगिता के सीनियर वर्ग में जटिया स्कूल बिसाऊ के चिंटू सिंह व जूनियर वर्ग में इसी स्कूल के विवेक पहले स्थान पर रहे।

साफ्टवेयर के सीनियर वर्ग में डीपीएस सीतसर के माैलिक चाैधरी और जूनियर वर्ग में मारिगसर स्कूल के श्रवण कुमार पहले स्थान पर रहे। स्वास्थ्य व स्वच्छता के सीनियर वर्ग में कुमावास के राजकीय विद्यालय की दीपशिखा और जूनियर वर्ग में इसी विद्यालय की प्रीति कंवर विजेता बनी। पर्यावण में ओजटू के महात्मा गांधी स्कूल के राेहन सीनियर वर्ग और जेपी जानू स्कूल की शिविका जूनियर वर्ग में पहले स्थान पर रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *