शिक्षक संघ की बैठक:जिला अधिवेशन में शामिल होंगे शिक्षक, रावल को बनाया संगठन मंत्री
डूंगरपुर राजस्थान शिक्षक संघ राष्ट्रीय उपशाखा सागवाड़ा की बैठक आयोजित की गई। मुख्य अतिथि संभाग संगठन मंत्री देवीलाल पाटीदार रहे। अध्यक्षता उपशाखा अध्यक्ष महेंद्र सिंह चौहान, विशिष्ट अतिथि लक्ष्मीकांत जोशी एवं जिला मंत्री कन्हैया लाल व्यास उपस्थित रहे। बैठक में 29 व 30 नवंबर को डूंगरपुर डाइट भवन में आयोजित होने वाले जिला अधिवेशन में अधिक से अधिक सहभागिता एवं सागवाड़ा उपशाखा के समस्त पीईईओ क्षेत्र से संगठन में प्रतिनिधित्व बढ़ाने के लिए विचार विमर्श किया गया। सर्वसम्मति से अरविंद रावल को सागवाड़ा उपशाखा के संगठन मंत्री के रूप में मनोनीत किया गया। बैठक का संचालन मंत्री मनीष जैन ने किया। नवनीत भट्ट, देवेंद्र भट्ट, अर्जुन वासुदेव मीणा व देवाराम ने अपने विचार व्यक्त किए।