Fri. May 9th, 2025

एसडीएम को ज्ञापन:सादुलपुर क्षेत्र की समस्याओं का समाधान कराने की मांग, युवाओं ने प्रदर्शन किया

चूरू तहसील क्षेत्र की समस्याओं के निराकरण की मांग को लेकर गुरुवार को युवाओं ने मिनी सचिवालय पर प्रदर्शन कर मुख्यमंत्री के नाम एसडीएम को ज्ञापन दिया। कृ़ष्ण भाकर ने बताया कि जुलूस के रूप में युवा मुख्य मार्गों से होते हुए मिनी सचिवालय पहुंचे, जहां पर नारेबाजी कर प्रदर्शन किया तथा मुख्यमंत्री के नाम एसडीएम को ज्ञापन सौंपा। योगेश सिहाग, शिवकुमार हरपालू, शहबाज खान, आदिल खान, मनोज गोयल, महेश, निर्मलसिंह, हरपालसिंह, राहुल, पंकज कुमार, हितेश, हिमांशु, लोकेश, पंकज अादि की अाेर से दिए ज्ञापन में उल्लेख है कि राजगढ़-पिलानी रोड स्थित रेल फाटक 24 में से 18 घंटे बंद रहता है। फाटक के दूसरी तरफ मोहता कॉलेज, आईटीआई, मोहता वाटिका, दुर्गा मंदिर, रैफरल अस्पताल व आदर्श विद्या मंदिर स्कूल है, जिससे छात्रों, रोगियों एवं आमजन को परेशानी उठानी पड़ रही है। फाटक पर ओवरब्रिज का निर्माण जल्द करवाया जाए। इसी प्रकार पिलानी मोड से रैफरल अस्पताल तक क्षतिग्रस्त रोड का निर्माण कराने, वंचित किसानों को फसल बीमा देने, विद्युत शुल्क, स्थायी शुल्क, फ्युल चार्ज एवं सरचार्ज में की गई वृद्धि वापस लेने की मांग की गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *