पंचायत समिति की बैठक का आयोजन:एसडीएम की अध्यक्षता में ब्लॉक निष्पादन समिति बैठक का किया आयोजन
नागौर उपखण्ड मुख्यालय के पंचायत समिति सभागार हॉल में ब्लॉक निष्पादन समिति की बैठक का आयोजन किया। मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी मालाराम हुड्डा ने प्रशासन गांव के संग अभियान, ग्रामीण ओलिम्पिक खेल 2021 के क्रियान्वयन पर चर्चा करते हुए अधिक से अधिक रजिस्ट्रेशन पर बल दिया। ब्लॉक निष्पादन समिति की बैठक के दौरान अनेक मुद्दों पर चर्चा भी की गई। जानकारी के अनुसार एसीबीईओ राजूराम खदाव ने गत बैठक की समीक्षा करते हुए उजियारी पंचायत, शाला सम्बलन, बालिका सशक्तिकरण, विद्यालयों में शौचालय व खेल मैदानों की स्थिति, नामांकन वृद्धि, सीडब्ल्यूएसएन बच्चों की स्थिति, आईसीटी लैब, स्काउट गाइड पंजीकरण, स्माइल कार्यक्रम व सिविल वर्क के सम्बन्ध में विचार व्यक्त किए। ब्लॉक निष्पादन समिति की बैठक में इस अवसर पर अनेक कर्मचारी मौजूद रहे। आरपी मेघाराम तांडी ने निष्ठा प्रशिक्षण, आधार अपडेशन, ट्रांसपोर्ट वाउचर, पोषाहार विषयों पर चर्चा की। इस अवसर पर बैठक के दौरान पंचायत समिति खींवसर के समस्त पंचायत प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी व कार्यालय कर्मचारी उपस्थित रहे।