प्रतियोगिता:65वीं राज्यस्तरीय बेडमिंटन प्रतियोगिता की झालावाड़ करेगा मेजबानी
झालावाड़ 65वीं राज्य स्तरीय बेडमिंटन प्रतियोगिता 14 वर्ष आयु वर्ग बालक-बालिक की मेजबानी इस बार झालावाड़ को मिली है। जिले में पहली बार बेडमिंटन की राज्य स्तरीय प्रतियोगिता हो रही है। यह प्रतियोगिता 27 नवंबर से 1 दिसंबर तक आयोजित होगी। इसमें प्रदेश के 33 ही जिलों की टीमें भाग लेंगी। प्रतियोगिता के सफल संचालन के लिए डीईओ प्रारंभिक, एडीईओ व खेलकूद प्रभारी के नेतृत्व में तैयारियां शुरू हो गई हैं। प्रतियोगिता राजकीय खेल संकुल झालावाड़ में होगी।
इसके लिए यहां बेडमिंटन कोर्ट तैयार किया जा रहा है। खेलकूद प्रभारी अलीम बेग ने बताया कि राज्यस्तरीय बेड मिंटन प्रतियोगिता का आयोजक राजकीय उच्च प्राथमिक स्कूल लालबाग झालरापाटन है। स्थानीय शिक्षा विभाग की ओर से बाहर से आने वाली टीमों के लिए आवास, भोजन की व्यवस्था की गई है। गुरुवार को प्रतियोगिता के सफल संचालन और तैयारियों की समीक्षा के लिए डीईओ पुरुषोत्तम माहेश्वरी की अध्यक्षता में बैठक भी आयोजित हुई। इसमें एडीइओ हंसराज मीणा व खेलकूद प्रभारी अलीम बेग, खेल अधिकारी कृपाशंकर शर्मा शामिल रहे।3 बेडमिंटन कोट तैयार: पीटीआई मताउद्दीन अंसारी ने बताया कि प्रतियोगिता के लिए राजकीय खेल संकुल में इनडोर बेडमिंटन हॉल में 3 कोट बनाए गए हैं।