प्रदेश के मंत्रियों, मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री के दौरे का होगा विरोध
रुद्रपुर। नजूल के नाम पर उत्तराखंड सरकार द्वारा लगातार झूठी घोष णाएं कर जनता के साथ धोखा किया जा रहा है भाईचारा एकता मंच विगत कई वर्षों से नजूल पर मालिकाना हक और दान पात्र की भूमि के स्थाई समाधान की मांग करता रहा है भाईचारा एकता मंच अब सरकार के हर प्रतिनिधि का जनपद आने पर विरोध करेगा भाईचारा एकता मंच के कार्यालय में संगठन के प्रमुख पदाधिकारियों के साथ आयोजित हुई बैठक में संगठन के केंद्रीय अध्यक्ष केपी गंगवार ने कहा कि जिस तरह से राजभवन द्वारा सरकार की नजूल नीति की फाइल को वापस कर दिया गया है उसे लगता है की नजूल पर मालिकाना हक के नाम पर सरकार द्वारा शहर की जनता को दिया जा रहा धोखा है और कुछ नहीं भाईचारा एकता मंच पुनः नजूल पर मालिकाना हक और दान पात्र की भूमि के स्थाई समाधान को लेकर अपने आंदोलन को तेज गति से चलाएगा इसके तहत शहर में आने वाले सरकार के हर प्रतिनिधि यहां तक कि मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री का भी विरोध किया जाएगा और शहर की नजूल भूमि पर मालिकाना हक और दान पात्र की भूमि के स्थाई समाधान तक भाईचारा एकता मंच गली और बस्ती जाकर आंदोलन को और तेज करेगा बैठक में संगठन के प्रदेश अध्यक्ष अवतार सिंह बिष्ट ने कहा कि इस बार के सत्र में जाकर भी भाईचारा एकता मंच के पदाधिकारी सरकार से नजूल की भूमि पर मालिकाना हक की मांग करेंगे पूर्व में भी गैर सेंड में भाईचारा एकता मंच के पदाधिकारियों ने इस मामले को लेकर धरना प्रदर्शन किया था केंद्रीय अध्यक्ष श्री गंगवार ने शहर के बस्तियों के सभी प्रतिनिधियों से भी इस आंदोलन में शामिल होकर आगे आने की अपील की है बैठक में मुख्य रूप से जिला अध्यक्ष सुमन पर प्रदेश सचिव पूरन चंद भट्ट महानगर अध्यक्ष महेश गंगवार महिला महानगर अध्यक्ष शीला चौधरी ममता श्रीवास्तव संगीता श्रीवास्तव प्रवीण खान प्रेमवती विजय कुमार गुप्ता सत्यजीत सरकार आदि संगठन के पदाधिकारी मौजूद रहे