Fri. May 9th, 2025

बरवाड़ा में 65वीं जिला स्तरीय प्राथमिक छात्र, छात्रा क्रीड़ा प्रतियोगिता का उद‌्घाटन

सवाई माधोपुर चौथ का बरवाड़ा कस्बे में स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय खेल मैदान में गुरुवार से 65 वीं जिला स्तरीय प्राथमिक छात्र छात्रा खेल प्रतियोगिता का शुभारंभ हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रधान सम्पत पहाड़िया रही तथा अध्यक्षता चौथ का बरवाड़ा सरपंच सीता देवी ने की। प्रतियोगिता का उद्घाटन करते हुए मुख्य अतिथि प्रधान ने सभी खिलाड़ियों से खेल भावना के साथ खेलो को खेलने का आग्रह किया।खेल प्रतियोगिता का शुभारंभ मां सरस्वती की प्रतिमा पर दीप प्रज्वलित कर किया गया। प्रतियोगिता में जिले की कई स्थानों से विभिन्न टीमें भाग ले रही है। इस अवसर पर अतिथियों ने प्रतियोगिता का ध्वजारोहण कर प्रतियोगिता की शुरुआत की।

इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि सीबीईओ ललिता मीना, हरिशंकर गुर्जर जिला संरक्षक पंचायतीराज शिक्षक संघ, भामाशाह कमलेश पहाड़िया, रामजीलाल जाट एसीबीईओ, कन्हैयालाल सैनी ब्लॉक प्रभारी ग्रामीण ओलम्पिक खेल, बद्रीलाल महावर उपसरपंच, सद्दाम हुसैन लाहौरी वार्ड मेम्बर रहे। प्रतियोगिता के संयोजक दामोदर प्रसाद वर्मा ने बताया कि प्रतियोगिता के सफल संचालन हेतु निर्णायक मंडल में शारीरिक शिक्षक अब्दुल वसीम, मुकेश माहुर, शकील अहमद, दीनदयाल महावर, प्रतियोगिता पर्यवेक्षक महेंद्र सिंह आमेरा, प्रभारी रूपनारायण गुर्जर, सहप्रभारी राहुल सिंह गुर्जर, प्रधानाध्यापक गुरुदयाल बैरवा सहित विभिन्न टीमों के प्रभारी, अध्यापक उपस्थित रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *