मैनचेस्टर सिटी, रीयल मैड्रिड और पीएसजी ने यूएफा चैंपियंस लीग के अंतिम-16 में जगह बनाई
यूरोप की शीर्ष टीमों मैनचेस्टर सिटी और रीयल मैड्रिड ने अपने-अपने मैच जीतकर यूएफा चैंपियंस लीग फुटबाल के अंतिम-16 में अपनी जगह सुरक्षित की, लेकिन एटलेटिको मैड्रिड बाहर होने की कगार पर है।
पेरिस सेंट जर्मेन (पीएसजी) की टीम कायलियन एमबापे के गोल (50वां मिनट) से शुरुआती बढ़त हासिल करने का फायदा नहीं उठा सकी और सिटी ने उसे 2-1 से हर दिया। सिटी के लिए दो गोल रहीम स्टर्लिग (63वां मिनट) और गेब्रियल जीसस (76वां मिनट) ने दागे। इसके बावजूद फ्रांस की यह टीम ग्रुप-ए से नाकआउट चरण में जगह बनाने में सफल रही
रीयल मैड्रिड ने शेरिफ को 3-0 से हराकर मोलदोवा की टीम से दो महीने पहले मिली हार का बदला चुकता किया और अंतिम-16 में जगह बनाई। रीयल की तरफ से डेविड अल्बा, टोनी क्रूस और करीम बेंजेमा ने गोल दागे। ग्रुप-डी से रीयल के अलावा इंटर मिलान ने नाकआउट चरण में प्रवेश किया। उसने एक अन्य मैच में शख्तर डोनेस्क को 2-0 से पराजित किया।
तीन बार के यूरोपीय चैंपियन इंटर मिलान ने 10 साल के बाद अंतिम-16 में जगह बनाई। इस बीच, स्पोर्टिंग लिस्बन ने पेड्रो गोंजालेज के दो गोल की मदद से बोरुसिया डोर्टमंड को 3-1 से हराकर नाकआउट में पहुंचने का 13 साल का इंतजार खत्म किया। स्पोर्टिंग को ग्रुप-सी में सितंबर में अजाक्स और डोर्टमंड से हार का सामना करना पड़ा था लेकिन लगातार तीन जीत से पुर्तगाल की यह चैंपियन टीम एक मैच शेष रहते ही आगे बढ़ने में सफल रही