वसूली अभियान:12 बकायादारों के बिजली कनेक्शन काटे, 7 लोगों से 2.15 लाख रुपए वसूले
हिन्डौन शहरी क्षेत्र मे विद्युत वितरण निगम द्वारा शहरी क्षेत्र में बकाया वसूली अभियान के तहत विभिन्न स्थानों से 12 विद्युत उपभोक्ताओं की 5लाख 39हजार रुपये बकाया होने पर विद्युत कनेक्शन काटने की कार्यवाही की। सहायक अभियंता अरविंद गुप्ता ने बताया कि झारेड़ा रोड, कृष्ण कॉलोनी, करौली रोड, ईदगाह कॉलोनी, नीम का बाजार आदि क्षेत्रों में 12 बिजली उपभोक्ताओं के 5 लाख 39 हजार रुपए बकाया जमा नहीं कराने पर विद्युत कनेक्शन काटने की कार्रवाई की है। इसके अलावा 7 उपभोक्ताओं से 2:15 लाख रुपए बकाया वसूले गए।