शिविर में 309 आवासीय पट्टों का किया वितरण:आबादी विस्तार को ध्यान में रखकर 4 बीघा जमीन आरक्षित करने दिए निर्देश

धौलपुर जिला मुख्यालय से दूरदराज क्षेत्र की ग्राम पंचायत झिरी में प्रशासन गांव एवं शहरों के संग अभियान 2021 के अंतर्गत सरमथुरा उपखण्ड की ग्राम पंचायत झिरी के भारत निर्माण राजीव गांधी सेवा केंद्र परिसर में शिविर आयोजित हुआ। शिविर में कलेक्टर राकेश कुमार जायसवाल ने आमजनों की समस्याओं को सुनकर मौके पर ही समस्याओं का निस्तारण किया।
शिविर में 309 आवासीय पट्टों का वितरण कर लोगों को लाभान्वित किया। उन्होंने कहा कि बरसात के समय में बाढ़ ग्रसित समस्या को ध्यान में रखते हुए 4 बीघा जमीन का आबादी विस्तार के लिए भूमि आवंटित कर आवासीय पट्टे जारी करने के प्रस्ताव बनाने के निर्देश दिए। उन्होंने सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं को आमजन तक पहुंचाने की प्राथमिकता एवं मौके पर लोगों को सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ दिलाते हुए आमजन की समस्याओं का निराकरण करने के निर्देश दिए।
शिविर के दौरान समस्त विभाग के अधिकारियाें ने काउन्टर लगाकर करवाया लोगों की समस्याओं, कदीमी रास्ते, विभिन्न प्रकार की पेंशन सहित अन्य समस्याओं का किया मौके पर ही निराकरण किया। शिविर में मजरा एवं ढाणियों को जोड़ने वाले 7 रास्तों का शुद्धिकरण किया गया। भम्पुरा से खिल्लाडांडा की सड़क को नवीनीकरण किया जा चुका है।
सड़क का निर्माण कार्य शीघ्र ही प्रारंभ किया जाएगा। ग्राम भम्पुरा में शमशान घाट के लिए रास्ते पर अतिक्रमण हटाने की ग्रामीणों द्वारा की गई शिकायत का मौके पर ही निस्तारण किया और अतिक्रमण हटाने के निर्देश दिये। भम्पुरा गांव में आबादी विस्तार हेतु 4 हेक्टेयर भूमि के प्रस्ताव बनाने के निर्देश दिये।
शिविर में विधवा पेंशन, पालनहार, वृद्धावस्था पेंशन सहित अन्य योजनाओं के लाभार्थियों की समस्याओं का निस्तारण किया। मृत्य प्रमाण पत्रा, जाति एवं मूलनिवास, विवाह पंजीयन प्रमाण पत्रा सहित आमजन के कार्य किये गए। शिविर में 60 लोगों को ई श्रम कार्ड का वितरण किया।
डीएफओ ने घर घर औषधि योजना के बारे में जानकारी दी और उन्होंने अवगत कराया कि तुलसी, नीम गिलोय, कालामेघ, अश्वगंधा के पौधे किस प्रकार उपयोगी साबित होते है के बारे में विस्तार से जानकारी दी एवं उन्होंने बताया कि अश्वगंधा कालामेघ अपच को दूर करने एवं इम्यूनिटी को बढ़ाने में कारगर साबित होते है।
शिविर में बिजली, पानी, सड़क एवं कृषि, आयोजना विभाग, रोडवेज, पशुपालन विभाग, पंचायतीराज विभाग, समाज कल्याण विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग सहित अन्य विभागों ने अपने अपने विभाग से संबंधित समस्याओं को सुनकर मौके पर ही निराकरण किया एवं विस्तार से जानकारी दी।
सरपंच प्रतिनिधि संजू जादौन ने शिविर में ग्राम पंचायत के गांवों की समस्याओं से अवगत कराया। शिविर के दौरान एसपी केसर सिंह शेखावत, उपखण्ड अधिकारी सरमथुरा मनीष कुमार जाटव, डीएफओ, तहसीलदार राजकुमार, खंड विकास अधिकारी सहित अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।