सलाहकार बनने की खुशी:सीएम सलाहकार बने अबरार बोले-खाली हाथ नहीं आया, भारजा नदी डेम की मंजूरी लाया हूं, काम जल्द

सवाई माधोपुर सीएम का राजनीतिक सलाहकार नियुक्त होने पर गुरुवार को पहली बार सवाई माधोपुर पहुंचे सवाई माधोपुर विधायक दानिश अबरार का सवाई माधोपुर विधानसभा क्षेत्र में जगह-जगह स्वागत किया गया। सवाई माधोपुर विधायक दानिश अबरार को सीएम का राजनीतिक सलाहकार के पद पर महत्वपूर्ण जिम्मेदारी मिलने पर पहली अबरार 25 नवंबर को जयपुर से कार द्वारा सवाई माधोपुर पहुंचे। इस दौरान सुबह 11 बजे जस्टाना पहुंचने पर स्थानीय ग्रामीणों द्वारा उनका स्वागत किया गया।अबरार की कार के साथ दर्जनों गाड़ियों का काफिला चल रहा था। इसमें कार्यकर्ता नारेबाजी करते हुए चल रहे थे।
जस्टाना के बाद सवा 11 बजे टोंड व मलारना चौड में, साढे 11 बजे तारनपुर, पौने 12 बजे गंगापुर मोड व रसूलपुरा में, 12 बजे भाड़ौती, सवा 12 बजे देवली, साढे 12 बजे दुब्बी बनास, पौने एक बजे ग्राम अजनोटी व मैनुपरा में, एक बजे सूरवाल गांव में, सवा एक बजे करमोदा में, डेढ बजे नई ट्रक यूनियन व चकचैनपुरा में, पौने दो बजे बाबा टी स्टाल व पुलिस लाइन तिराहा, पुरानी ट्रक यूनियन चौराहे पर, दो बजे बजरिया सब्जी मंडी में, सवा दो बजे मुख्य बाजार बजरिया, बरवाडा बस स्टैंड, आस्था सर्किल, हम्मीर सर्किल पर, ढाई बजे आलनपुर सर्किल व सामान्य चिकित्सालय के सामने, पौने तीन बजे खंडार तिराहे शहर व मुख्य बाजार शहर, पुरानी नगर पालिका के सामने अबरार स्वागत किया गया।कांग्रेस तोड़ेगी प्रदेश में एक बार कांग्रेस व एक बार भाजपा की परिपाटी: प्रदेश में मंत्रिमंडल के विस्तार के बाद सीएम अशोक गहलोत के सलाहकार की जिम्मेदारी मिलने पर सवाई माधोपुर विधायक दानिश अबरार ने कहा कि यह मेरा सौभाग्य है कि पार्टी आलाकमान और मुख्यमंत्री ने मुझे इतनी बडी जिम्मेदारी दी है। प्राथमिकता के सवाल पर उन्होंने कहा कि हमारी पार्टी व पदाधिकारियों के साथ ही हम सब की एक ही ध्येय है कि जनता की अपेक्षाओं पर खरा उतरते हुए 2023 के चुनावों में पार्टी फिर से विजयी हो और प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बने।
उन्होंने कहा कि वर्षों से प्रदेश चली आ रही एक बार कांग्रेस व एक बार भाजपा की परिपाटी को तोडकर दिखाना है। गौरतलब है कि दानिश अबरार पूर्व वित राज्य मंत्री स्व. अबरार अहमद के पुत्र हैं। स्व. अबरार अहमद ने भी बहुत की कम समय में प्रदेश ही नहीं, बल्कि देश की राजनीति में लोकप्रियता हासिल करते हुए पार्टी में बहुत ही अहम भूमिका निभाई थी। उन्हीं के नक्शे कदम पर चलते हुए विधायक दानिश अबरार ने भी पहली बार विधायक बनने के बाद केबिनेट मंत्री का दर्जा हासिल किया है।
मलारना डूंगर| जयपुर से सवाई माधोपुर जाते समय मुख्यमंत्री के सलाहकार समिति के सदस्य एवं विधायक दानिश अबरार को ग्राम पंचायत सहायकों ने स्वागत के साथ अपनी समस्याओं से अवगत भी कराया। मलारना डूंगर ब्लॉक अध्यक्ष अब्दुल कलाम खान सहित ग्राम पंचायत सहायकों ने दानिश अबरार से ग्राम पंचायत सहायकों/विद्यार्थी मित्रों का नियमितीकरण/समायोजन करने, न्यूनतम मानदेय 17700 रुपए करने, नवसृजित नगरपालिका बनाए जाने से बाहर हुए ग्राम पंचायत सहायकों को अविलंब नजदीकी ग्राम पंचायत में नियुक्त करने की मांग की। वहीं विधायक के मुख्यमंत्री सलाहकार मनोनीत होने के बाद सवाई माधोपुर आगमन पर हेमराज दीक्षित के नेतृत्व में पंचायत सहायक विद्यार्थी मित्रों ने माला पहनाकर स्वागत किया गया।भाड़ौती| विधायक दानिश अबरार को मुख्यमंत्री सलाहकार बनाए जाने के बाद पहली बार सवाई माधोपुर आगमन के दौरान कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने दानिश का जगह-जगह स्वागत किया।
भाडौती के मुख्य बाजार में मुख्य संचार समन्वयक सेवादल आसीब खलीफा के नेतृत्व में कुंडली नदी सरपंच राजंती देवी, शक्ति मीना व हेमराज मीणा सहित कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने माला पहनाकर स्वागत किया। इसके अलावा पंचायत समिति मलारना डूंगर प्रधान देव पाल मीणा, भाडौती सरपंच दीनदयाल मीणा व कमलेश मीणा सहित कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने पटाखे छुड़ाकर एवं साफा बंधवाकर व माला पहनाकर दानिश अबरार व जिला प्रमुख सहित मुख्यमंत्री सलाहकार के साथ मौजूद कार्यकर्ताओं का स्वागत किया। इसी प्रकार खिरनी मोड पर सामाजिक कार्यकर्ता घमंडी लाल सहित ग्राम पंचायत गंभीरा की ओर से स्वागत किया गया। रसूलपुरा में भी ग्रामीणों ने दानिश अबरार का स्वागत किया।इस दौरान दानिश अबरार ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि मैं मंत्री बनने के बाद आपके पास खाली हाथ नहीं आया हूं।
भारजा नदी डैम का वर्क ऑर्डर जारी करवा कर लाया हूं और जल्द ही निर्माण कार्य शुरू हो जाएगा। क्षेत्र की समस्याओं के बारे में भी दानिश अबरार को अवगत करवाते हुए मलारना डूंगर पंचायत समिति प्रधान देव पाल मीणा ने भाडौती को उप तहसील बनाने, मलारना डूंगर में न्यायालय खोलने, भाडौती में पुलिस थाना खोलने, भाडौती पीएचसी को सीएचसी में क्रमोन्नत करवाने, गंभीरा में पशु चिकित्सालय खोलने, बालिका विद्यालय निर्माण, पीएचसी मे 108 एंबुलेंस लगाने व गोशाला बनवाने की मांग की।इस पर दानिश अबरार ने सभी समस्याओं का समाधान करने का आश्वासन दिया। वहीं मुख्यमंत्री सलाहकार के काफिले से कस्बे के मुख्य बाजार में करीब 10 मिनट आंशिक जाम भी लग गया, जिसे बाद में पुलिस प्रशासन ने जाम खुलवाया।