Tue. Apr 29th, 2025

स्पेन डेविस कप फाइनल्स में अपने खिताब के बचाव के लिए स्टार खिलाड़ी नडाल के बिना कोर्ट पर उतरेगा

मैड्रिड, एपी। स्पेन डेविस कप फाइनल्स में अपने खिताब के बचाव के लिए दिग्गज टेनिस खिलाड़ी राफेल नडाल के बिना उतरेगा और ऐसे में सभी की निगाहें 18 वर्षीय कार्लोस अल्कारेज पर टिकी रहेंगी। नडाल बायें पैर में चोट के कारण इस टूर्नामेंट में नहीं खेल रहे हैं।

स्पेन शुक्रवार को इक्वाडोर के खिलाफ जब कोर्ट पर उतरेगा तो अल्कारेज आकर्षण का केंद्र होंगे। स्पेन दो साल में फिर से खिताब हासिल करने की कोशिश करेगा। कोरोना वायरस महामारी के कारण 2020 में इस टूर्नामेंट का आयोजन नहीं किया गया था।

अल्कारेज डेविस कप में पहली बार खेलेंगे। उनके साथ पाब्लो कारेनो बुस्टा और अल्बर्ट रामोस को टीम में लिया गया है। ये दोनों अल्कारेज से 10 साल बड़े हैं। टीम के चौथे सदस्य 40 वर्षीय फेलिसियानो लोपेज ने जब एटीपी टूर में खेलना शुरू किया था तब अल्कारेज का जन्म भी नहीं हुआ था।

टीएनटीए के अध्यक्ष बने रहेंगे विजय अमृतराज

चेन्नई, भारत के महान टेनिस खिलाड़ी विजय अमृतराज अगले तीन साल तक तमिलनाडु टेनिस संघ (टीएनटीए) के अध्यक्ष बने रहेंगे। उन्हें हाल ही में टीएनटीए की 95वीं सालाना आम सभा में सर्वसम्मति से अध्यक्ष चुना गया। अमृतराज 2024 तक इस पद पर बने रहेंगे। वह सितंबर 2018 में टीएनटीए के अध्यक्ष बने थे। उन्होंने बैठक में कहा, ‘तमिलनाडु टेनिस संघ का अध्यक्ष बनना गर्व की बात है। कोरोना महामारी का असर सभी पर पड़ा है लेकिन सबसे ज्यादा खेलों और खिलाड़ियों पर पड़ा है। वापसी करना महत्वपूर्ण है।’ उन्होंने सभी सदस्यों से रैंकिंग टूर्नामेंटों के आयोजन का आग्रह किया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *