Tue. Apr 29th, 2025

अभियान:प्रशासन गांव के संग में 85 लोगों को निशुल्क पट्टों का वितरण

पिंडवाड़ा समीपवर्ती ग्राम पंचायत झाडोली में सिवेरा मार्ग स्थित खेल मैदान में प्रशासन गांवों के संग अभियान सरपंच कैलाश सुथार की अध्यक्षता में आयोजित किया गया। शिविर में सरपंच सुथार, एसडीएम हंसमुख कुमार, विकास अधिकारी हनुवीर सिंह विश्नोई सहित अन्य विभागों के अधिकारियों ने आमजन की समस्याएं सुनी और निस्तारण किया। शिविर में 100 आवासीय पट्टे, एसबीएम 106 शौचालय, मुख्यमंत्री आवास की 43 स्वीकृत, आवास प्लस सूची 9, अपना खेत 10 स्वीकृति, राजस्व विभाग ने 350 नामान्तरण, 7 बंटवारे, 1 आबादी विस्तार पत्रावली, श्मशान घाट की एक पत्रावली, एक रास्ता का प्रकरण का निस्तारण कर राहत पहुंचाई।

डिस्कॉम एईएन अमृतलाल जाटव, डॉ. कैलाश कुमार व आयुर्वेदिक डॉ. उदयभानू प्रताप सिंह डाबी, ग्राम विकास अधिकारी हंसाराम प्रजापत, उपसरपंच परबत सिंह पंवार, वनपाल दौलत सिंह पंवार, वनरक्षक अंजू चौहान, ग्राम रोजगार सहायक गणेश कुमार, कनिष्ठ लिपिक केपी सिंह, मूल सिंह देवडा, पटवारी रणवीर चौधरी, पशु चिकित्सक डॉ. परमानंद टेम्बूलकर उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *