एथलेटिक्स प्रतियोगिता:त्रिकूद में चूरू की पूनम ने गोल्ड व प्रीति ने सिल्वर जीता
चूरू राज्यस्तरीय 17 व 19 वर्षीय बालिका वर्ग की एथलेटिक्स प्रतियोगिता का समापन आज हाेगा। आयोजक प्रधानाचार्य ललिता तेतरवाल ने बताया सुबह 9:15 बजे समापन समारोह के मुख्य अतिथि कलेक्टर सांवरमल वर्मा होंगे। शुक्रवार को हुए विभिन्न इवेंट के फाइनल मुकाबलों की विजेता छात्रा खिलाड़ियों का सम्मान किया गया। उपखंड अधिकारी बिजेंद्रसिंह, निदेशालय पर्यवेक्षक रामकरण गोदारा, संयोजक कमल सहारन, भामाशाह बाबूलाल दुधेड़िया, प्रधानाचार्य ललिता तेतरवाल, एसएचओ महेंद्र सेन आदि ने विभिन्न इवेंट में गोल्ड, सिल्वर व ब्रॉन्ज मेडल विजेता 36 खिलाड़ियाें काे मेडल पहनाए व माेमेंटाे दिए। अंडर-17 में इन्हाेंने जीते पदक : 400 मीटर दौड़ में जयपुर की मिष्ठी प्रथम, हनुमानगढ़ की श्रेया द्वितीय व अलवर की मुस्कान तृतीय रही। 4 गुना 100 रिले में श्रीगंगानगर की रवीना, चांदनी, नरगिस, मनीष प्रथम, झुंझुनूं की खुशी, सबीना, ज्योति, निशा द्वितीय व चूरू की पूनम, पूजा, मोनिका व प्रीति तृतीय रहे। त्रिकूद में चूरू की पूनम प्रथम, चूरू की प्रीति द्वितीय व झुंझुनूं की अन्नू तृतीय स्थान पर रही। 100 मीटर बाधा दौड़ में झुंझुनूं की खुशी प्रथम, जोधपुर की पूनम द्वितीय व चूरू की मोनिका तृतीय स्थान पर रही। भाला फेंक में नागौर की पूजा प्रथम, झुंझुनूं की चयनिका द्वितीय व उदयपुर की शारदा तृतीय रही। 800 मीटर दौड़ में अलवर की मुस्कान प्रथम, हनुमानगढ़ की सुनीता द्वितीय व अजमेर की शीला तृतीय रही। 400 मीटर बाधा दौड़ में हनुमानगढ़ की श्रेया प्रथम, झुंझुनूं की खुशी द्वितीय व जोधपुर की पूनम तृतीय रही।