Mon. Apr 28th, 2025

कुचामन में उप परिवहन कार्यालय का विधायक ने किया शुभारम्भ, आमजन के लाईसेंस संबंधी कार्यालय अब यहीं होंगे

नागौर राज्य सरकार द्वारा बजट सत्र में कुचामन में उप परिवहन कार्यालय खोलने की घोषणा की थी जिसके कार्यालय का शुक्रवार को क्षेत्रीय विधायक एवं राजस्थान सरकार के उप मुख्य सचेतक महेन्द्र चौधरी के मुख्य आतिथ्य में समारोह पूर्वक शुभारम्भ किया गया। शहर के धनजी का बाग आसपुरा रोड़ स्थित एक भवन में उप परिवहन कार्यालय खोला गया है। इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक महेन्द्र चौधरी थे। अध्यक्षता आरटीओ अजमेर अर्जुन सिंह चौधरी ने की। विशिष्ट अतिथि पालिकाध्यक्ष आसिफ खान, उपाध्यक्ष हेमराज चावला, डीएसपी धर्मवीर जानू, पूर्व पालिकाध्यक्ष व पार्षद गोरूराम कुमावत, भामाशाह भींवाराम कुमावत, कुविस अध्यक्ष ओमप्रकाश काबरा, डीटीओ नरेश बसवाल मंचस्थ रहे। अतिथियों ने शिलालेख का लोकार्पण कर नवीन कार्यालय का फीता काटकर शुभारम्भ किया। इस मौके पर धीरज कुमार प्रभारी उप परिवहन कार्यालय कुचामन, कन्हैया लाल यादव प्रभारी नावां, हरगोविंद गुर्जर प्रभारी मकराना परबतसर ने अतिथियों का माला व साफा पहनाकर स्वागत किया। इस अवसर पर नगर अध्यक्ष सुतेन्द्र सारस्वत, ब्लॉक अध्यक्ष शेरखान, मनोनीत पार्षद भंवर अली खान, आरिफ खान, खेमाराम रणवां, गंगासिंह चौहान, रफीक खान, सुरेश खींची, फारूक टाक, अब्दुल फैशल, एडवोकेट गुलशेर खान, ईश्वरराम सोउ, दानाराम राठी, गौरव भाकर, शिम्भूदयाल कुमावत, राजकुमार फौजी, एडवोकेट श्यामलाल कुमावत, झाबर चौधरी, गिरधारी महला, जयप्रकाश शेषमा, किशन सांभरिया, सुभाष जैन चितावा, शंकरलाल मोहनपुरिया सहित अनेक लोग मौजूद रहे। मंच संचालन मेघराज शास्त्री, भंवर अली खान ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *